पत्नी की मौत का जानलेवा बदला, जागरण के दौरान युवक के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, आरोपी गिरफ्तार
Bundi Crime News: बूंदी में पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने जागरण के बीच युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घायल का हालचाल लेने के लिए ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल भी पहुंचे.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के सिर पर गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना के 24 घंटे के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हनुमान जयंती पर जागरण में युवक पर हमला
बूंदी जिले के परेन थाना क्षेत्र के कोडक्या गांव में मंगलवार को हनुमान जयंती पर जागरण का कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान रात करीब 11 बजे गांव के ही तेजमल गुर्जर ने गांव के ही बनवारी लाल मीणा के सिर पर वार किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि भजन संध्या के दौरान एक युवती डांस कर रही है.
इसी बीच पंडाल में एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर आता है और भजन सुनने में मशगूल युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो जाता हैं. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन वहां से उसे कोटा रेफर कर दिया जाता है.
पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए किया हमला
घायल बनवारी लाल मीणा के छोटे भाई रणजीत मीणा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए हमला किया. दरअसल, 18 जून 2023 को तेजमल अपने परिवार के साथ बनवारी की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मंदिर में धोक लगाने जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तेजमल गुर्जर की पत्नी की मौत हो गई थी.
तेजमल का कहना है कि बनवारी ने जानबूझकर एक्सीडेंट किया तभी से दोनों के बीच रंजिश चलती आ रही हैं. जिसको लेकर तेजमल गुर्जर ने गांव के ही बनवारी लाल मीणा पर हमला किया.
बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने घायल से की मुलाकात
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती घायल बनवारी लाल मीणा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल भी घायल का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. प्रहलाद गुंजल के समर्थकों ने बूंदी एसपी से मिलकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. वहीं मामले को लेकर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि चुनाव के एकदम ठीक पहले इस प्रकार के साजिश रचना कहीं ना कहीं बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने का मकसद था.
गुंजल ने बताया कि घायल युवक के परिवार से जब वे मिली तो उन्होंने हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की हैं. उन्होंने बूंदी एसपी से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया हैं.
घटना को अंजाम देकर जंगल में छुप गया था आरोपी
घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जंगलों में छुप गया था. लेकिन जैसे ही वो जंगल से बाहर निकलकर भागने के लिए वाहनों की तलाश कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान में वोटिंग जारी, 11 बजे तक इतना फीसदी हुआ मतदान