एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi Manas Campaign: बूंदी में स्कूली बच्चों को तनाव से बचाने के लिए चलाया गया मानस अभियान, स्कूलों में होंगे ये कार्यक्रम
Bundi Manas Campaign: बूंदी के डीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से बच्चों में तनाव और अवसाद को दूर करने के लिए ‘मानस ’ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बच्चों के लिए प्रेरणास्पद उद्बोधन करवाया जाएगा.
Bundi Manas Campaign: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में स्कूली बच्चों को तनाव और अवसाद से दूर रखने के लिए 'मानस' अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत सभी स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे बच्चे तनाव मुक्त हो सके और पढ़ाई का स्तर बढ़ाया जा सके. बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी (Bundi DM Ravindra Goswami) की अध्यक्षता में हुई जिला निष्पादन समिति की बैठक में मानस अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन की ओर से बच्चों में तनाव और अवसाद को दूर करने के लिए 'मानस' अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया इसके तहत स्कूलों में बच्चों के लिए प्रेरणास्पद उद्बोधन करवाया जाएगा. साथ ही बच्चों को नियमित रूप से मेडिटेशन करने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा तनाव को दूर करने के लिए मनोचिकित्सक उपाय भी बताएंगे. उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा तक के बच्चों को अनुशासन और कानूनी जानकारी होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि 'नो बैग डे' पर स्कूलों में मानस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि, धर्मगुरुओं को बुलाएं, वाद विवाद प्रतियोगिता कराएं, मोटिवेशन थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों को अच्छा वातावरण मिले तो वह तनाव मुक्त हो सके.
तनाव-अवसाद से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है असर
जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से मानस अभियान के बारे में जानकारी दी गई थी तो यहां समिति से जुड़े अधिकारियों ने इस शुरुआत को अहम बताया. सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में स्कूली बच्चों में तनाव और अवसाद होने से उनकी पढ़ाई पर काफी असर पड़ता है. तनाव के कारण वह न तो पढ़ पाते हैं और न अपनी जिंदगी के फैसले ले पाते हैं. ऐसे में कई बार बच्चे गलत कदम उठा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Student Union Election Results: भरतपुर जिले में सिर्फ एक सीट पर मिली NSUI को जीत, ABVP का रहा दबदबा
बच्चों की होगी काउंसलिंग
समिति से जुड़े अधिकारियों ने बैठक में बताया कि बहुत बार छात्र तनाव और अवसाद में होते हैं तो वह अपने परिवार से संबंधित तनाव के बारे में कुछ कह नहीं पाते और अंदर ही अंदर परेशान होते हैं. मानस अभियान के तहत उन बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि उनका अवसाद हुआ तनाव को दूर कर सके और वह पढ़ाई में आगे बढ़ सके. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के कारण जो स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनकी मरम्मत के लिए बजट प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए जाएं.
स्कूलों में बिजली कनेक्शन को लेकर दिए गए ये निर्देश
उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन होने बाकी हैं, वहां शीघ्र कनेक्शन दिए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि एक सितंबर से पहले सभी विद्यालयों में लर्निंग आउटडोर के तहत पाठ्य सामग्री प्रदर्शित की जाए. यह सामग्री सुस्पष्ट हो. साथ ही भामाशाहों की मदद से कक्षा एक से 5वीं तक बच्चों के लिए डेस्क उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे.
बैठक में ये अधिकारी भी रहे मौजूद
जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा पाठ्य पुस्तकों से वंचित नहीं रहे. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी आदि मौजूद रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion