Mini Food Park in Bundi: राजस्थान स्टेट कृषि विपणन बोर्ड (Rajasthan Agricultural Marketing Board) के माध्यम से बूंदी (Bundi) जिले के नैनवा (Nainwa) में मिनी फूड पार्क (Mini Food Park) की स्थापना होगी. इस फूड पार्क में कृषि जिंसों के उत्पादन क्षेत्र के समीप ही खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज, इन्क्यूबेशन सेंटर, वेयरहाउस, कॉमन प्लेटफॉर्म आदि की स्थापना की जाएगी. मिनी फूड पार्क की स्थापना से स्थानीय कृषि उपजों के प्रसंस्करण, व्यवसाय, निर्यात और मूल्य संवर्धन को प्रोत्साहन मिलेगा. किसान को उसकी फसल की लागत भी मिल पाएगी.

 

इन फूड पार्क में सरकार अच्छे दामों पर किसानों से कृषि जिंसों को खरीदेगी, ताकि किसान को उसकी फसल की लागत और फायदा मिल सके. आमजन सीधा फूड पार्क में जाकर संबंधित फ्रेस फूड से जुड़े हुए उत्पादों को खरीद सकेगा. फूड पार्क के लिए जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने एनएच 148 डी से आगे कोरमा रोड पर सौ बीघा भूमि आवंटित की है. राज्य सरकार ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के तहत बूंदी जिले के नैनवा में मिनी फूड पार्क की घोषणा की थी. फूड पार्क की स्थापना के लिए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक ने राज्य सरकार से सौ बीघा भूमि का नि:शुल्क आवंटन मांगा था.

 

कृषि विपणन विभाग के माध्यम से बनेगा मिनी फूड पार्क

 

नैनवां तहसीलदार ने नैनवा पटवार मंडल द्वितीय में तीन खसरा नम्बरों की सौ बीघा भूमि के आवंटन प्रस्ताव जिला कलक्टर को भेजा था, जो आवंटन की राजकीय स्वीकृति के लिए संयुक्त शासन सचिव को भेजा गया था, जहां से मार्गदर्शन के बाद जिला कलक्टर ने खसरा संख्या 2522 में 32 बीघा, खसरा संख्या 2533 में 40 बीघा, खसरा संख्या 2530 में 28 बीघा भूमि कृषि उपज मंडी समिति देई के सचिव को आवंटित की है. इस मिनी फूड पार्क को कृषि विपणन विभाग के माध्यम से बनाया जाएगा.

 

लंबे समय से फूड पार्क की मांग कर रहे थे किसान 

 

मिनी फूड पार्क में विभाग की ओर से फूड पार्क में चारदीवारी, आंतरिक सड़कें, ड्रेनेज, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, ट्रीटमेंट प्लांट, वे-ब्रिज, पार्किंग, कार्यालय भवन आदि सुसज्जित विकसित की जाएगी. बूंदी जिले में लंबे समय से किसान फूड पार्क की मांग कर रहे थे. अब जमीन उपलब्ध होने के बाद प्रशासन की ओर से रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी. इसके बाद बजट स्वीकृत करने सहित आगे की दूसरी कार्रवाई शुरू हो जाएगी.

 

'किसानों को होगा मुनाफा'

 

कृषि उपज मंडी देई के सचिव पीपी यादव ने बताया, "राज्य सरकार ने नैनवा में मिनी फूड पार्क की स्थापना की घोषणा की थी. डीएम ने सौ बीघा भूमि का आवंटन किया है. अभी राजस्व विभाग ने भूमि की साइट और कब्जा नहीं संभाला है. भूमि पर कब्जा मिलने के बाद फूड पार्क की प्लानिंग तैयार की जाएगी, जैसे ही हमें भूमि का कब्जा मिलेगा, मिनी फूड पार्क बनाने में जुट जाएंगे." उन्होंने कहा कि नैनवा के साथ-साथ बूंदी जिला मुख्यालय पर भी मिनी फूड पार्क की घोषणा की गई थी. वहां पर भी जल्द मिली फूड पार्क बनाया जाएगा. आने वाले समय पर किसान सीधा मिनी फूड पार्क में जाकर अपने सब्जी उत्पादकों को वाजिब दाम पर बेच सकेंगे, जिससे किसानों को मुनाफा होगा. 

 

ये भी पढ़ें-