(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi News: मासूम से रेप के प्रयास के बाद गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, हिंदू सगठनों ने विरोध में निकाली रैली
Bundi: बूंदी जिले के इन्द्रगढ में एक छह साल की मासूम के साथ 25 वर्षीय व्यक्ति ने रेप का प्रयास किया, जिसके बाद कस्बे में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Bundi Crime News: कोटा (Kota) संभाग के बूंदी (Bundi) जिले के इन्द्रगढ में एक छह साल की मासूम के साथ 25 वर्षीय वैहशी दरिंदे ने रेप का प्रयास किया, जिसके बाद इन्द्रगढ कस्बे में जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों ने कभी थाने के बाहर हंगामा किया तो कभी हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. इस दौरान यहां भारी पुलिस बल तैनात रहा. हालांकी पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इन्द्रगढ़ में देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही.
इस दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों ने थाने में घुसकर आरोपी के पास जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस घटना के विरोध में पुलिस को मामला संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई बार प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गए. वहीं परिजनों ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार, 25 वर्षीय फिरोज खान बच्ची को ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश की, लेकिन इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने बच्ची को छुडा लिया.
पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
इसके बाद बात धीरे-धीरे आग की तरह फैली और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया. इस पूरे मामले में इंद्रगढ़ एसएचओ रामेश्वर जाट का कहना है कि पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस घटना का विरोध देर रात तक चलता रहा. रात करीब 12:30 बजे तक लोग थाने के बाहर हंगामा करते रहे और देखते ही देखते भीड़ बढती चली गई. पुलिस को देईखेडा और लाखेरी से भी अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा.
हिंदू सगठनों ने निकाली रैली
वहीं मंगलवार को इन्द्रगढ कस्बा बंद करा कर हिंदू सगठनों ने रैली निकाली और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. रैली में शामिल लोगों ने पूरा इन्द्रगढ कस्बा बंद करा दिया. यही नहीं कई लोगों ने मेगा हाइवे जाम का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. रैली में शामिल लोगों ने कांग्रेस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंगलवार को भी मौके पर कलेक्टर को बुलाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने समझाकर लोगों को हाइवे से हटा दिया. मंगलवार को भी भारी संख्या में पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.
MP News: सीएम शिवराज के गृह जिले में ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी