राजस्थान के बूंदी में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. यहां खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया है. अब एक ही छत के नीचे खिलाड़ी सभी तरह के इंडोर गेम का आनंद उठाते हुए नजर आएंगे. बूंदी के खेल संकुल में करीब 21 करोड़ की लागत से यह विकास का कार्य होंगे. जिसमें 8 करोड रुपए की लागत से मल्टीपरपज हॉल, 7 करोड़ की लागत से सिंथेटिक ट्रैक, 5 करोड़ लागत से स्विमिंग पूल, करीब एक करोड़ की लागत से वाकिंग ट्रेक बनाई जाएगी. प्रदेश के अन्य जिलों में बने इनडोर स्टेडियम से अधिक सुविधा मुहैया बूंदी के इनडोर स्टेडियम में देने का दावा किया जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, खेल मंत्री अशोक चांदना के प्रयासों से बूंदी के खेल संकुल में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ₹21 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. हाडोती का यह पहला वाताअनुकूलित स्टेडियम होगा जिसका निर्माण बूंदी में करवाया जा रहा है. खेल संकुल में करवाए जा रहे कार्यों का डिजाइन भी फाइनल हो चुका है. जल्दी ही तकनीकी स्वीकृति जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस कार्य को राजस्थान राज्य विकास निगम लिमिटेड द्वारा करवाया जाएगा.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बूंदी खेल अधिकारी वाईपी सिंह ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 21 करोड़ की लागत से स्टेडियम में विभिन्न कार्य होंगे. इसमें वातानुकूलित मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक, वाकिंग ट्रेक तथा स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा. जिसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है. जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा. जबकि राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना के प्रयासों से ओपन जिम सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य करवाए है. खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि स्टेडियम में इंडोर गेम खेलने का अवसर मिलेगा. वर्तमान में खेल संकुल में आउटडोर खेल की सुविधा मिल रही थी. हरियाली के साथ-साथ ओपन जिम की सुविधा का भी लोग लुफ्त उठा रहे थे. उन लोगों को भी अब सुविधा का विस्तार होने के साथ ही लाभ मिलेगा. साथी जो खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे उन्हें इस खेल स्टेडियम में सुविधा मिलने से वह इधर-उधर जाने को मजबूर नहीं होंगे.


यह होंगे खेल स्टेडियम में निर्माण कार्य
प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद खेल संकुल में एक छोर पर बनने वाला यह स्टेडियम 60 मीटर लंबा, 40 मीटर चौड़ा व साडे 12 फीट ऊंचा रहेगा. जिसमें चेंजिंग रूम, बैठने की व्यवस्था सहित आवश्यक सुविधाएं बनाई जाएगी. साथ ही प्लाड़ लाइट की व्यवस्था के साथ पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमग आएगा. 400 मीटर का 8 लेंन का सिंथेटिक ट्रैक, 21 मीटर चौड़ा और 50 मीटर लंबा स्विमिंग पूल एवं डेढ़ मीटर वॉकिंग ट्रेक दीवार के सहारे बनाया जाएगा. इधर वर्तमान में जिले में कोच का भी अभाव है. ऐसे में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इंडोर गेम खेलने के लिए खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में खेल संकुल विस्तार होने से यह समस्या दूर होगी. साथ ही सुविधा का विस्तार होने के दौरान नए कोच मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.


तैराकी में आती थी खिलाड़ियों को परेशानी
बूंदी जिले में बड़ी तादाद में तैराकी करने वाले खिलाड़ी हैं. जो इधर उधर स्विमिंग पूल में अपनी प्रेक्टिस कर कर प्रतियोगिता में भाग लेते थे. लेकिन अब खेल संकुल में स्विमिंग पूल बनने से जिले में भी तेराक तैयार हो सकेंगे. बूंदी जिले में कहीं भी स्विमिंग पूल नहीं है जो खिलाड़ियों को तैयार कर सके. ऐसे बहुत आवश्यकता थी और खिलाड़ियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. साथ में तैराकी की प्रतियोगिता कराने में भी परेशानी होती थी. लंबे समय से खिलाड़ियों की स्विमिंग पूल बनाने की मांग थी. जिसे अब खेल संकुल में बनाकर पूरा किया जा रहा है. 


मल्टीपरपज स्टेडियम में यह खेले जाएंगे खेल
वातानुकूलित स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर गेम खेले जाएंगे. जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि इनडोर गेम खेले जा सकेंगे. स्टेडियम में करीब ढाई से तीन हजार लोगो की बैठने की व्यवस्था भी होगी. खेल अधिकारी के अनुसार अन्य जिलों से टॉप सुविधा यहां मिलेगी जिसका काम जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बूंदी के खेल संकुल में सुविधाओं का विस्तार होने से खेल प्रेमियों में खुशी है. इंडोर गेम व्यवस्था कैसी रहेगी. खिलाड़ियों के लिए शुल्क रहेगा या निशुल्क यह सरकार की ओर से भी गाइडलाइन में तय नहीं किया गया है जैसे ही तय होगा जिसकी सार्वजनिक सूचना कर दी जाएगी.


Bharatpur: 'कलेक्टर साहब सौतेली मां स्कूल नहीं जाने देती, मारपीट करती है...' मासूमों ने लगाई मदद की गुहार, पुलिस ने दर्ज किया मामला


Jodhpur CRPF Jawan Suicide Case: परिजनों की मांगों पर 72 घंटे बाद बनी सहमति, ये थीं परिवार की डिमांड