Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में नगर परिषद (Bundi Municipal Council) की हुई बोर्ड बैठक में कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) के पार्षद आपस में भिड़ गए. यहां नेता प्रतिक्षप मुकेश माधवानी सभापति के पास अपनी बात कहने के लिए गए थे और उनके हाथ में माइक था जिसकी वजह से कांग्रेस पार्षद गुस्सा हो गए और नेता प्रतिपक्ष से माइक छीनने का प्रयास किया. नेता प्रतिपक्ष भी माइक छोड़ने को राजी नहीं हुए.
इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करने लगे. करीब 10 मिनट तक दोनों दल के पार्षद माइक छीनने को लेकर आपसे में भिड़ते रहे लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने माइक नहीं छोड़ा. आखिर में सभापति मधु नुवाल के बैठक छोड़कर जाने के बाद ही विवाद खत्म हुआ. इसी बीच सभापति ने बैठक में सभी पांच प्रस्ताव भी पास कर बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी.
इन पांच एजेंडे के साथ हुई बैठक
बूंदी नगर परिषद की बोर्ड बैठक 5 एजेंडे के साथ हुई थी. जिसमें शहर के बीचो बीच पेंच ग्राउंड की भूमि की नीलामी, बाईपास स्थित ट्रक यूनियन की व्यवसाय योजना, कजली तीज मेला आयोजित करने, मीरा गेट क्षेत्र में दुकानों की नीलामी करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस - बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर कहासुनी हुई. नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने मत के जरिये प्रस्ताव पास करवाने की मांग की.
नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेचग्राउंड को विकसित करने की बजाय इसे कॉमर्शियल मार्केट बनाना गलत है. यहां शहर की बड़ी आबादी फल-सब्जियां लेने आती है, इसे विकसित करना चाहिए. कमर्शियल मार्केट नैनवां रोड गेट नं-5 पर बनाएं. इसी तरह बाईपास रोड ट्रक यूनियन से खाली कराई गई जमीन का लैंड कन्वर्जन और उस जगह व्यावसायिक प्लान के एजेंडे पर भी विपक्ष ने विरोध जताया है. मास्टर प्लान में भी ट्रक स्टैंड की जगह होती है. जब तक ट्रक स्टैंड के लिए जगह फाइनल नहीं हो जाती, तब तक खाली कराई जगह का भू-उपयोग परिवर्तन नहीं किया जाए.
विपक्ष को अहिंसा सर्किल से मीरा गेट तक 16 कब्जे वाली दुकानों का अतिक्रमण दुकानदारों को ही डीएलसी रेट पर बेचने पर ऐतराज है. उनका कहना है कि इससे अतिक्रमियों को बढ़ावा मिलेगा. अतिक्रमण तोड़कर इन दुकानों के भूखंडों की नीलामी करनी चाहिए. बैठक में कांग्रेस पार्षद देवराज गोचर ने नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दल खुलेआम आमजन को लूटने का काम कर रहा है जिसको बंद करवाया जाये. शहर की सड़कों पर पेंच वर्क करवाकर आमजन को राहत दी जाए.
कांग्रेस पार्षद ने क्या कहा
कांग्रेस पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि अपने पदभार ग्रहण समारोह में 1 माह के भीतर शहर की दशा बदल देने का दावा करने वाली सभापति मधु नुवाल के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में शहर में विकास कार्य तो दूर बूंदी शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शहर में जिधर देखो उधर गंदगी, टूटी-फूटी सड़कों और अव्यवस्थाओं का आलम है. शहर में इन दिनों अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों की तो बाढ़ सी आई हुई है. ऐसे में बूंदी शहर के विकास के नाम पर वोट मांगने वाले कई पार्षद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जबकि बूंदी में कांग्रेस की सभापति हैं. इस बैठक में करीब आधा दर्जन कांग्रेस पार्षद नाराज दिखे.
नेता प्रतिपक्ष से छीनना चाहा माइक
बोर्ड बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी अपनी चेयर से उठकर सभापति के पास गए तो कांग्रेस पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की और नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी को वहां से हटाने की कोशिश की. इसी बीच कांग्रेस के एक पार्षद ने नेता प्रतिपक्ष से माइक छीनना चाहा तो नेता प्रतिपक्ष ने नहीं दिया और सारे कांग्रेस पार्षद माइक के पीछे लिपट गए. एक माइक को छीनने के लिए शहर के पार्षद विवाद करते दिखे. एक बार तो ऐसा लगा कि पार्षदों में तू-तू मैं-मैं की स्थिति पैदा हो सकती है लेकिन सभापति ने इसी विवाद के बीच सभी प्रस्ताव पास कर बैठक समाप्त कर दिया.
Jodhpur News: कैदी को अस्पताल से घुमाने ले जाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एसीपी ने लिया ये एक्शन