Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले की पंचायतों पर राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को रोमांचक गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मैदानों पर हर आयु वर्ग के खिलाड़ी जोश लबरेज होकर प्रतियोगिताओं में हाथ आजमाते और खेलों से स्वस्थ्य रहने का संदेश देते दिखाई देंगे. यह मौका होगा राज्य सरकार द्वारा 29 अगस्त से शुरू किए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन के शुभारंभ का. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलों का माहौल बनाने और अधिक से अधिक संख्या में जन मानस को जोड़ने तथा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर आगे लाने के लिए आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 प्रतियोगिताओं में जिले की 8 हजार 798 टीमों के एक लाख 10 हजार खिलाडी प्रतियोगिताओं अपना कौशल दिखाएंगे. 


चार दिन चलेंगी प्रतियोगिताएं


जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 के तहत 29 जुलाई से एक सितंबर तक पूरे चार चार दिन हर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यह प्रतियोगिताएं होंगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतियोगी खिलाड़ी नियमित अभ्यास में जुटे हुए हैं, उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से खेलों के आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है. आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक होगा.


6 खेलों में होगी प्रतियोगिता


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 के तहत 6 खेलों कब्बड्डी, वालीबाल, हॉकी, टेनिसबाल क्रिकेट (बालक व बालिक वर्ग), शूटिंग वालीबाल बालक वर्ग एवं खो-खो बालिका वर्ग में आयोजन किया जाएगा. बता दें कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त, 2022 से शुरू होने जा रहा है. जिसमें लगभग 30 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे, इसमें गांवों की खेल प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलेगा और उन्हें खेल जगत में अपना भविष्य बनाने के नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. ग्रामीण ओलंपिक पूरे देश में खेलों का एक नया माहौल तैयार होगा.


Student Union Election Results 2022: उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में ABVP का डंका, इनके सिर सजा जीत का सेहरा


ब्लॉक व पंचायत स्तर पर समितियां गठित


ग्रामीण ओलंपिक आयोजन के ब्लॉक व पंचायत स्तर पर समितियां बनाई गई है. ग्राम स्तर पर गठित समिति के संयोजक ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे. राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी और शारीरिक शिक्षक समिति सदस्य होंगे. इसी तरह ब्लॉक खंड स्तर समिति के संयोजक पंचायत समिति के उपखंड अधिकारी होंगे और ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे. इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा और स्वास्थ विभाग और जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि और राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे.


Rajasthan University में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल ने जीती बाजी, दिग्गजों को मात देकर चमके चौधरी