Bundi Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मां और उसके दो बच्चों की रविवार को सड़क हादसे में जान चली गई. मृतक जिले के उंदालिया के डूंगरी गांव के रहने वाले थे. वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल भी हुए  हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया. मरने वाले और घायल आपस में रिश्तेदार हैं.


परिजनों ने बताया कि परिवार के 6 सदस्य चौथ का बरवाड़ा में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. लोगों के चेहरे पर जाते समय कार्यक्रम में भाग लेने की खुशी थी.  लेकिन किसे पता था कि ये खुशी आखिरी होगी. उनके साथ कोटा से तीन रिश्तेदार भी कार में सवार थे.


तीन लोगों  की मौत


कार्यक्रम अटेंड कर वापस लौटते समय नेशनल हाइवे 148-डी बाईपास पर तेज गति से आ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे कार चकनाचूर हो गई. उसमें सवार मां रीना, बेटा केशव और बेटी कृष्णा की दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार 9 लोगों में से तीन की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


पति नहीं गया क्योंकि उसे दुकान संभालनी थी


मृतका रीना के पति राजेश उर्फ राजू का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उसका तो मानो जीवन ही तबाह हो गया हो. उसकी पत्नी तीनों बच्चे दादा नाना और अन्य सदस्यों के साथ चौथ का बरवाड़ा गए थे. राजू की किराने की दुकान है. उसे दुकान संभालनी थी. इस कारण वह नहीं गया, लेकिन जैसे ही उसे दुर्घटना की सूचना मिली उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. वह तुरंत अस्पताल पहुंचा. वहां उसने जैसे ही अपनों की लाशें देखी वो बेसुध हो गया. होस में आने पर लोगों ने उसे दिलासा दिया.


भाग गया चालक


बेरहम चालक हादसे के बाद ट्रॉली मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. दबलाना पुलिस उसको ढूंढ रही है, लेकिन सोमवार सुबह तक भी उसका कुछ पता नहीं चला है. वहीं घायलों में राजू का 12 साल का बेटा रुपेश, राजू के पिता मिश्रीलाल, उसके ससुर देवकिशन, उनकी बेटी सलोनी और अन्य घायल हैं. 


Bharatpur Encounter: भरतपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चलीं 22 राउंड गोलियां, चार बदमाश ढेर