Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. नूपुर शर्मा के समर्थन में डाली पोस्ट को लेकर पूरा विवाद हुआ था. इधर बूंदी में भी मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर द्वारा भड़काऊ बयान देने के बाद भी बूंदी पुलिस मौलाना को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना को 26 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बूंदी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.


पुलिस जांच की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ रही है जबकि बूंदी कोतवाली थाने में मौलाना के खिलाफ सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने, भड़काऊ भाषण देने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है. एबीपी न्यूज़ ने बूंदी एसपी जय यादव से मौलाना के मामले में सीधा सवाल किया तो एसपी जय यादव ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर बूंदी जिले में नहीं हैं वो कहीं दूसरी जगह पर जाकर छिपे हैं.


मौलाना ने दूसरा विडियो जारी किया


उदयपुर हत्याकांड मामले में बूंदी में पुलिस प्रशासन ने दोनों समाजों की शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से रहने की बात कही. दोनों समाज के लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि शहर में किसी भी तरह की अशांति नहीं फैलने दी जाएगी. बैठक में कई बार हिंदू पक्ष के लोगों ने मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर की गिरफ्तारी नहीं होने का मामला भी उठाया. पुलिस ने जांच की बात कहते हुए मामला शांत कर दिया जबकि मौलाना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं.


इसी बीच मौलाना मुफ्ती नदीम का एक वीडियो आया है सामने आया है जिसमें मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर अपने उस बयान पर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है जो भी पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करेगा चाहे वह मेरा अपना हो या मेरे माता- पिता उनसे कोई मेरा नाता नहीं रहेगा. वीडियो कहां का है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक तरफ बूंदी पुलिस जांच की बात कह रही है, दूसरी तरफ मौलाना का वीडियो जारी हो रहा है.


जिला कलेक्ट्रेट पर दिया था भड़काऊ भाषण 


बीते 3 जून को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी बीच मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने भड़काऊ बयान दिया था. 


Bharatpur News: उदयपुर हत्याकांड के बाद भरतपुर में भी पुलिस मुस्तैद, लोगों से भाईचारा कायम रखने की अपील


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बेटे की मांग, हत्यारों का एनकाउंटर हो या मिले फांसी