Bundi News: बूंदी में अब हर बुधवार को अधिकारी करेंगे सरकारी दफ्तरों की सफाई, कलेक्टर ने दिए आदेश
बूंदी को साफ-सुधरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने 'बेहतरीन बूंदी' नाम से अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत हर बुधवार को अधिकारी सरकारी दफ्तरों की सफाई करेंगे.
Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार का दिन विशेष साफ-सफाई दिवस के नाम रहेगा. यहां कलेक्टर से लेकर चपरासी के हाथों में सुबह-सुबह झाडू नजर आएगी. बूंदी कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कलेक्टर का पद संभालने के बाद स्वच्छता, शांति और समृद्धि का समावेश करते हुए 'बेहतरीन बूंदी' अभियान अपने हाथ में लिया है.
कलेक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों ने की सफाई
दरअसल जिले में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में टीम बूंदी फिर से कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई में जुटी. जिला कलक्टर ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की पहली मंजिल के कार्यालयों के बाहर और छत पर जमे कचरे को साफ किया. कुछ देर के श्रमदान से छतें एकदम साफ हो गईं. इसके बाद उन्होंने छतों पर रखी पानी की टंकियों की जांच की और इनकी सफाई करने में जुट गए. उन्होंने भविष्य में पीने के पानी के लिए छत पर रखी पानी टंकियों को ढक कर रखने के साथ-साथ उनको साफ रखने के लिए पाबंद भी किया.
जिला कलक्टर के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी हेमराज परिडवाल, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अनुभागों के अधिकारियों ने भी सफाई में सहयोग किया. सफाई कार्य में महिला कार्मिक भी पीछे नहीं रहीं और सबसे के साथ सफाई के इस अभियान में अंत तक जुटी रही.
कलेक्टर ने साफ की दीवारों से गुटखे की पीक
'बेहतरीन बूंदी' सफाई अभियान के दौरान गुटखा खाकर यहां वहां पीक थूककर गदंगी करने वालों को जिला कलेक्टर ने दीवारों से गुटखे की पीक खुद साफ कर भविष्य में ऐसा नहीं करने का संदेश दिया. उन्होंने दीवारों पर जमा गुटखे की पीक को पानी डालकर ब्रश से साफ किया. उन्होंने दीवारों से गदंगी साफ करने के बाद उन्होंने इन स्थानों पर फूलदार घमले रखवाने के निर्देश भी दिए. साथ ही लोगों से तम्बाकू सेवन नहीं करने की अपील भी की. सफाई के अभियान के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यालयों में पडे़ फिजूल सामान को नीलामी प्रक्रिया अपना कर हटाया जावे. इसके अलावा पेड़ों की छंटाई भी करवाई जाए.
हर बुधवार को अधिकारी अपने कार्यालय की करेंगे सफाई
बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने एक आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्टाफ के साथ मिलकर हर बुधवार को कार्यालय की सफाई करेंगे और कार्यालय को स्वच्छ रखेंगे. उन्होंने कहा कि साफ सफाई की मॉनिटरिंग करने के लिए वह किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. यदि कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था चरमराई हुई नजर आई तो ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि जब हमारे कार्यालय ही स्वच्छ नहीं रहेगा तो शहर में साफ-सफाई की हालत कैसी होगी यह उन कार्यालय को देख कर ही पता लगाया जा सकेगा. अधिकारी अपने कार्यालय को साफ सुथरा करने में जुट जाएं और स्वच्छ रहें.
अच्छे कार्य की शुरुआत घर से - कलेक्टर
जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि किसी भी कार्य की शुरूआत अपने घर से होती है. इसके लिए सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर को साफ करने का बीड़ा उठाया गया था. सभी के श्रमदान से परिसर पूरा साफ हो गया है. अब 31 जुलाई और उसके बाद व्यापार मंडल के साथ मिलकर शहर के अन्य क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जहां रहें, साफ सफाई का ध्यान रखे. कचरा डस्टबिन में ही डालें.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Rains: जोधपुर में आज भी बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कलेक्टर ने दिए ये आदेश