एक्सप्लोरर
Advertisement
Bundi News: बरसाती नाले में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर
Rajasthan News: थानाधिकारी ने बताया कि आसिफ और सुरज संडाल नाले पर नहाने के बहाने गए थे. इनके साथ तीसरा बच्चा भी मौजूद था, जो हादसे को देख घबरा गया. बाद में उसी ने दोनों के डूबने की बात बताई.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले के लाखेरी थाना इलाके (Lakheri Police Station) में बरसाती नाले में नहाने के दौरान दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर से दो किमी दूर बरसाती नाले संडाल पर दोनों बच्चे नहाने के दौरान डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों बच्चे संडाल नाले पर बने एनीकट में एक-एक करके डूब गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जमा थी. इसी बीच रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.
पुलिस के चालक राजा राम और सुरज्ञान ने बड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे आसिफ पुत्र सलीम निवासी नयापुरा को पानी में खोज निकाला. वहीं पुलिस दूसरे बच्चे सूरज पुत्र धर्मराज निवासी महावीरपुरा की तलाश में जुटी हुई थी. 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे भी बाहर निकाल लिया. फिलहाल पुलिस ने आसिफ और सूरज के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि आसिफ और सुरज संडाल नाले पर नहाने के बहाने गए थे. जानकारी में आया है कि इनके साथ तीसरा बच्चा भी मौजूद था, जो हादसे को देख घबरा गया. बाद में उसी ने दोनों के डूबने की बात बताई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गहलोत सरकार ने 3 महीने में करवाए 4 बोनमैरो और 58 ऑर्गन ट्रांसप्लांट, सीएम ने किया ये बड़ा दावा
दो दिनों में हुई 3 लोगों की मौत
रेस्क्यू कर रहे पुलिस के जवानों ने बताया कि हादसे के स्थान के पास मछली पकड़ने का जाल भी मिला है. इससे संदेह होता है कि ये किशोर मछली पकड़ने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और दोनो की मौत हो गई. आपको बता दें कि जिले में पिछले दो दिनों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां गुरुवार को पानी के तेज बहाव में श्रीनगर रेलवे स्टेशन मास्टर पानी मे बह गए थे, जिनका शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर मिला था. इसी तरह आज हुए हादसे में दो बच्चों की पानी मे डूबने से दर्दनाक मौत हुई है. जिले में अब तक आधा दर्जन बच्चों की पानी में डूबने से हो चुकी है. हिंडोली में 2, गुड़ा नाथावत में 2, डाबी में 2, लाखेरी में 2 बच्चों की मौत हो चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion