Bundi News: भड़काऊ पोस्ट मामले में वीएचपी नेता भेजे गए जेल, उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस एक्टिव
Bundi Police: पुलिस ने शनिवार को बूंदी शहर के एक वीएचपी नेता को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया है. वीएचपी नेता पर आरोप है कि उसने समुदाय विशेष पर भड़काऊ पोस्ट की
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस एक्टिव मोड़ पर है. सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट से विवाद खड़ा ना हो उसके लिए पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी बीच कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को बूंदी शहर के एक वीएचपी नेता को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया है. वीएचपी नेता पर आरोप है कि उसने समुदाय विशेष पर भड़काऊ टिप्पणी की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है.
थाना अधिकारी ने आम लोगों से ये निवेदन किया
कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीएचपी नेता सुनील हाडोती द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाडोती को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया.
थाना अधिकारी ने आम लोगों से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचना चाहिए. अगर कोई भी इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाई की जायेगी. वीएचपी नेता की गिरफ्तारी की खबरों के चलते संघटन से जुड़े लोग थाने पहुँचे. भाजपा नेता रूपेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और जानकारी ली. प्रशासन ने शहर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस जत्था तैनात किया है.
जिला कलेक्टर ने दी ये जानकारी
जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने कहा है कि "सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और भावनाओं को भड़काने या प्रभावित करने से जुड़ी किसी भी तरह की पोस्ट लाइक या शेयर करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी". उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा, जो सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाडने का प्रयास करेगा. जिला कलक्टर अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ऐसी पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक और उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो, ऑडियो, वीडियो आदि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
बूंदी नगर परिषद क्षेत्र में बंद रहेगा इंटरनेट
कलक्टर ने आगे कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाई शुरु की जाएगी. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुपों पर इस तरह की पोस्टों को प्रसारित करने वाले और ग्रुप एडमिन पर भी कार्यवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि लोक आपात एवं लोक सुरक्षा की दृष्टि से संभागीय आयुक्त द्वारा बूंदी नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट की सेवा पर अस्थाई रुप से बंद रहेगा. इस दौरान लीज लाईन और ब्रॉडबैंड की सेवाएं चालू रहेंगी.
Bundi News: राजस्थान में नेटबंदी के बीच बूंदी के गावों में शुरू हुआ इंटरनेट, 4 दिन बाद मिली राहत