Bundi News: राजस्थान में आगामी त्योहारों के मद्देनजर बूंदी प्रशासन (Bundi Administration) भी अलर्ट मोड़ पर है. आगामी दिनों रामनवमी (Ram Navami), ज्योतिबा फूले जयंती (Jyotiba Phule Jayanti), महावीर जयंती (Mahavir Jayanti), अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti), जुमातुल विदा  (Jumatul Vida), हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर्व-त्योहार आ रहे हैं. बूंदी प्रशासन शांति और कानून व्यवस्था भंग करनेवालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगा.  


त्योहारों के दौरान भड़काऊ नारे, जुलूस के दौरान शरारत पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. पुलिस ने कहा है कि सभी धार्मिक जुलूस की वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी की जा जाएगी. सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की साइबर टीम उपद्रवी तत्वों पर निगाह जमाए हुए है. त्योहारों के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमारी रेणु जयपाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में एसपी जय यादव, एडीएम एयू खान और विभिन्न विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. 


शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएग-एसपी


एसपी जय यादव ने सभी धार्मिक संगठनों से अपील की कि आयोजनों की बेहतर और शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं की खुद जिम्मेदारी लें. कुछ गलत होने पर पुलिस को बताएं, शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस का पूरा सहयोग करें और सौहार्दपूर्ण आयोजन कर बूंदी की परम्परा को कायम रखें. माकूल पुलिस बंदोबस्त किए जाएंगे. उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी. एसपी ने विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए आयोजित कराए जाएंगे. समिति के सदस्यों ने जुलूस, शोभायात्रा के मार्ग को दुरुस्त करवाने, बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाने, प्रमुख स्थानों पर पुलिस व्यवस्था, जुलूस के मार्ग में वाहनों को व्यवस्थित करने जैसे सुझाव रखे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर गलत और सौहार्द को प्रभावित करने वाली सूचनाओं को वायरल करने, भड़काऊ नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, शरारती तत्वों को पहले से ही पाबंद करने की मांग रखी. 


Rajasthan: अलवर में 5 महीने बाद खत्म हुई कुर्सी की लड़ाई, डीएलबी ने देर रात आदेश जारी कर घनश्याम गुर्जर को बनाया सभापति


कार्यकर्मों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी


जिला कलेक्टर रेनू जयपाल ने शांति समिति के सदस्यों और आयोजकों से कहा है कि बूंदी की सौहार्दपूर्ण परंपरा को कायम रखते हुए सभी पर्व उत्सव के साथ मनाए जाएं. देश की विविधता में एकता की झांकी समारोहों में नजर आए. जूलस, शोभायात्रा का आयोजन सक्षम स्तर की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद होंगे. इस दौरान कहीं कोई असामाजिक तत्व अवांछित गतिविधि करेगा तो सख्ती से निपटेंगे. उन्होंने समिति सदस्यों का आह्वान किया कि आयोजनों पर पूरी निगरानी रखें और निष्पक्ष रहें. समस्त आयोजनों की ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उन्होंने सदस्यों के उठाए गए बिन्दुओं पर नगर परिषद आयुक्त, जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.


शोभायात्रा, जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण


जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम एयू खान ने पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने खराब हो रहे रास्तों को दुरूस्त करने, ढीले विद्युत तारों को ठीक करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए.


Karauli Violence: करौली हिंसा को लेकर बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला जारी, अब राज्यवर्धन राठौड़ ने लगाया ये आरोप