Bundi PG College Cut Off 2022: बूंदी पीजी कॉलेज में पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. कॉलेज प्रशासन ने लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को मोबाइल पर मैसेज भेज दिए हैं. साथ ही कॉलेज की वेबसाइट पर भी नामों की सूची अपलोड है. कट ऑफ प्रतिशत के अनुसार सीटें भरी जाएंगी. लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को कॉलेज में 10 अगस्त को दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. 11 अगस्त को ई मित्र पर फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद बचने वाली सीटों को वेटिंग सूची से भर दिया जाएगा.
पहली कट ऑफ लिस्ट
मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्रों के साथ साथ वेटिंग सूची वाले छात्रों को भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ई मित्र पर फीस जमा करना होगा. इसके बाद फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. कट ऑफ प्रतिशत के हिसाब से मेरिट सूची वाले मैसेज मोबाइल पर भेजे जाएंगे. कॉलेज के प्रिंसिपल सुमित सारस्वत ने बताया कि जुलाई माह में कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई. एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.
बीए प्रथम वर्ष के सामान्य श्रेणी में 81.80, दिव्यांग में 45.80, ईडब्ल्यूएस में 51.80, ओबीसी में 74.40, एससी में 68.60, एसटी में 70.80, एमबीसी में 69.60 वेटिंग सूची-सामान्य में 65.40, ओबीसी में 58.20, एससी में 55.20, एसटी में 57.80- बीकॉम प्रथम वर्ष-सामान्य में 54.80, ईडब्ल्यूएस में 53.80, ओबीसी में 40.60, एससी में 51.20, एसटी में 53.80 प्रतिशत है.
यह रही वेटिंग सूची
कॉलेज की पहली कट ऑफ में वेटिंग सूची भी जारी की गई है जिसमें सामान्य में 42.20 - बीएससी (गणित ) तथा बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए सामान्य में 75.60, ईडब्ल्यूएस में 62.20, ओबीसी में 68.80, एससी में 52, एसटी में 63.20, एमबीसी में 55.40 तथा सामान्य में 53.40 - बीएससी (बायो) प्रथम वर्षः सामान्य में 83.80, दिव्यांग में 59.20, ईडब्ल्यूएस में 65.20, ओबीसी में 76.40, एससी में 67.40, एसटी में 76.20, एमबीसी में 69.40 वेटिंग सूची-सामान्य में 68.20, ईडब्ल्यूएस में 58.20, ओबीसी में 62.20. एससी में 57.20, एसटी में 65.60, एमबीसी में 60.80 कट ऑफ प्रतिशत जारी कर दी गई है.
अंतिम सूची होगी जारी
कॉलेज प्रिंसिपल सुमित सारस्वत ने कहा कि पहली कट ऑफ लिस्ट में मेरिट सूची - वेटिंग सूची भी जारी कर दी गई है. छात्रों के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए हैं. कॉलेज की वेबसाइट से भी जानकारी हासिल की जा सकती है. छात्रों को ई-मित्र पर फीस जमा करना होगा. इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. गौरतलब है कि बूंदी पीजी कॉलेज में 6 हजार के करीब छात्र - छात्राएं पढ़ रहे हैं. जिले भर के छात्र पीजी कॉलेज में पढ़ने के लिए आते हैं.