पुलिस के गुडवर्क की खबर जानकर आप यकीनन राजस्थान की डायल 100 नंबर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. उत्तर प्रदेश के छात्र को बूंदी (Bundi) जिले की कापरेन पुलिस (Kaprain Police) ने फिल्मी स्टाइल में बचाया है. कोटा में रहकर सुल्तानपुर (Sultanpur) निवासी छात्र आयुष पाठक आईआईटी (IIT) की तैयारी कर रहा है. डिप्रेशन (Depression) में आयुष पाठक सुसाइड (Suicide) करने  कापरेन इलाके के रेल पटरी (Railway Track) पर जा पहुंचा. परिजन सुबह से छात्र को कॉल कर रहे थे. बात नहीं होने पर परिजनों ने छात्र के दोस्तों से खोज खबर ली. दोस्तों ने बताया कि आयुष डिप्रेशन में है और कोई अता पता नहीं है. परिजनों ने बूंदी कंट्रोल रूम को सूचना दी.


फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचाई छात्र की जान


लोकेशन ट्रेस करने पर बूंदी जिले के कापरेन में छात्र का पता चला. कंट्रोल रूम ने कापरेन पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कापरेन पुलिस जाप्ते के साथ रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद छात्र रेलवे ट्रैक पर लेटा नजर आया. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ते हुए छात्र की जान बचाई. फिलहाल छात्र को थाने लाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. एसपी जय यादव ने बताया की आज सुबह डायल 100 बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम को उत्‍तर प्रदेश से फोन आया.


Rajasthan News: वकीलों के खराब व्यवहार पर बार काउंसिल का सख्त एक्शन, तीन को वकालत करने पर लगाई रोक


डिप्रेशन में खुदकुशी करने का आया था विचार


फोन पर बताया गया कि कोटा कोचिंग में आईआईटी की तैयारी कर रहा छात्र आयुष का फोन नहीं लग रहा है. आयुष के दोस्‍तों ने डिप्रेशन में होने की जानकारी दी और कोटा में नहीं होना बताया. हो सकता है आयुष डिप्रेशन में कुछ गलत कदम उठा ले. पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी फारुख हुसैन ने स्थिति से अवगत कराया. तत्काल आयुष का मोबाइल नंबर और फोटो प्राप्त किया गया. मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने पर आयुष का कापरेन में रेलवे ट्रैक के पास होना पाया गया.


Dholpur Flood: धौलपुर में बाढ़ का पानी उतरा, ट्यूबवेल की सफाई के दौरान दिखा बड़ा मगरमच्छ, लोगों के उड़े होश


कापरेन थाना की मदद से छात्र को सही सलामत बचा लिया गया. छात्र आयुष पाठक पुत्र राकेश उम्र 19 साल निवासी यूपी ने पूछताछ में बताया कि कोंचिग करने कोटा आया था और महावीर नगर फस्ट में रहता है. पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन में आ गया था. इसलिए खुदकुशी योजना बनाकर रेलवे ट्रैक पर आ गया.