Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी में बहुचर्चित शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. हालांकि, मुख्य आरोपी गुरप्रीत अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपी हत्या के बाद बूंदी जिला छोड़कर चले गए थे. गुरप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 हजार इनाम का ऐलान किया है. आरोपियों की पहचान सोनू, दीपक, विशाल के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला. तीन आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों को पैदल सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड होते हुए घटनास्थल तक ले गयी. जुलूस के दौरान बदमाश अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे लगाते नजर आये. आरोपियों के जुलूस को देखकर लोग ठहर गये. उन्होंने सार्वजनिक रूप से ढाबे पर की गई चाकूबाजी की घटना को कबूला. शिक्षक को बीच चौराहे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था. जुलूस के जरिये बदमाशों की दहशत पुलिस ने खत्म करने की कोशिश की. कल तक पुलिस के लिए सर दर्द बने बदमाश आज बगलें झांक रहे थे.
शिक्षक हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपियों को ले जाकर शिनाख्त परेड भी करवाई. डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि 4 नवंबर को लंका गेट स्थित एक ढाबे पर आरोपियों की शिक्षक मनीष मीना से बहस हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
आरोपी अलग टेबल पर खाना खा रहे थे. शिक्षक भी दोस्तों के साथ अलग टेबल पर खाना खा रहा था. खाना खाकर जाते वक्त एक दूसरे का हाथ टच हो गया. आरोपी शिक्षक से गाली गलौज करने लगे. शिक्षक के विरोध करने पर विवाद और बढ़ गया. विवाद में मारपीट तक की नौबत पहुंच गयी. होटल का विवाद सड़क पर आ गया. गुरप्रीत के साथ मौजूद आरोपियों ने भी मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने जुलूस निकालकर लगवाये नारे
आरोपियों ने बीच चौराहे चाकू से हमला कर शिक्षक की हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. सभी आरोपी हत्या के मामले में वांछित रह चुके हैं. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी गरप्रीत उर्फ गोपी कोटा में रहकर गैंग को ऑपरेट कर रहा था. गोपी गैंग का काम जमीन विवाद, कब्जा हटाना, लड़ाई-झगड़े की सुपारी लेना है. चर्चित बंटा सिंह हत्याकांड में गुरप्रीत आरोपी था. अन्य तीन आरोपी भी हत्या, लूट जैसे प्रकरण में वांछित रहे हैं. बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार में कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-