Bundi News: देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों को अब बूंदी (Bundi ) जिले में  परेशान नहीं होना पड़ेगा. परिजनों की मदद करने के लिए बूंदी पुलिस ने वीर जवान हेल्प डेस्क शुरू की है. बूंदी एसपी ऑफिस सहित सभी थानों में हेल्प डेस्क फौजियों के परिवारजनों से मिलनेवाली शिकायतों का 7 दिन में समाधान होगा. राजस्थान (Rajasthan) में पहली बार सैनिकों के लिए डेस्क खोलने का प्रयोग बूंदी पुलिस ने किया है. बूंदी जिले का देश में जवान कहीं पर भी ड्यूटी दे रहा हो, उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तरों-थाना संबंधित शिकायतों को डेस्क पर संपर्क कर समाधान हल कर सकेगा. 


सैनिकों के परिवारजनों को नहीं होना होगा परेशान
एसपी जय यादव ने बताया कि सैनिकों के परिवारजनों को कई मामलों में पुलिस सहित प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिल पाती. जबकि सेना के जवान हमारे लिए 24 घंटे धूप, माइनस डिग्री तापमान में तत्पर रहते हैं. देश सेवा में लगे जवानों के परिजनों को पारिवारिक विवाद, लड़ाई-झगड़े, जमीनों पर कब्जे या फिर कोई भी कानूनी विवाद के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसी सोच के साथ 'वीर जवान हेल्प डेस्क' को साकार रूप दिया है. बूंदी जिले के अलग-अलग हिस्सों के 1500 सैनिक, अर्धसैनिक, सुरक्षा एजेंसियों में देश के अलग-अलग प्रदेशों, बॉर्डर पर तैनात हैं. बूंदी पुलिस ने एसपी ऑफिस सहित सभी थानों में वीर जवान हेल्प डेस्क खोल दी है. लेकिन सैनिक के परिजन, रिटायर्ड जवान ऑनलाइन शिकायत देने की बजाय डेस्क का व्हाट्सएप नंबर 8764862310 और ई-मेल आइडी veerjawanhelpdeskbundi@gmail.com पर सूचना भेज सकेंगे.


Rajasthan में बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आसमान पर हैं सब्जियों के भाव


एसपी ऑफिस में वीर जवान हेल्प डेस्क का शुभारंभ
शिकायत भेजने के बाद 7 दिन में निस्तारण करना ही वीर जवान हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य होगा, दोनों सेवा 24 घंटे शुरू रहेगी. जिले के सभी पुलिस थाने में सेना से जुड़े मामले परिजनों का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा. शिकायतों की मॉनिटरिंग एसपी करेंगे और समाधान करने के लिए एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. थाना स्तर पर आने वाले मामलों की समीक्षा संबंधित डीएसपी करेंगे. पुलिस के आलावा अन्य मामले आने पर भी संबंधित विभागों को पत्र लिख कर समाधान किया जाएगा.


सैनिकों ने जताया बूंदी पुलिस का आभार 
बूंदी एसपी ऑफिस में वीर जवान हेल्प डेस्क का शुभारंभ होने के साथ सैनिकों ने बूंदी पुलिस का आभार जताया. सूबेदार कैलाश चंद ने कहा कि पुलिस ने सैनिकों की समस्याओं के लिए हेल्प डेस्क शुरू करना सम्मान की बात है. हमे भी कई सारी समस्याओं के लिए थानों सहित सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन अब हेल्प डेस्क से उम्मीद जगी है कि जल्द हमारी भी सुनी जाएगी. पहल को सैनिकों ने सरकार से पूरे देश में लागू करने की मांग की है. कई सैनिकों ने सरकार की तरफ से मिली भूमि पर हो रहे कब्जे को हटाने की मांग की. 


Rajasthan में अब डीजे वाले अपनी मर्जी से नहीं बजा पाएंगे गाने, पहले पुलिस से लेनी होगी परमिशन, करौली हिंसा के बाद सरकार सख्त