Bundi News: बूंदी में रायथल बना नया थाना, 27 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति को मिला मंजूरी
Raithal Bundi: सरकार ने नए थाने के लिए एक उप निरीक्षक, पांच सहायक उपनिरीक्षक, पांच हैड कांस्टेबल सहित 27 कांस्टेबलों के पदों के लिए स्वीकृति दे दी है.
Raithal Police Station: राजस्थान के बूंदी जिले में एक और नया थाना बनाया गया है. इसी के साथ अब जिले का 20वां थाना रायथल नाम से होगा. अब तक जिले में 19 थाने थे. यहां गेण्डोली थाना अन्तर्गत रायथल पुलिस चौकी को थाने में तब्दील किया गया है. राज्य सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी है. सरकार ने नए थाने के लिए एक उप निरीक्षक, पांच सहायक उपनिरीक्षक, पांच हैड कांस्टेबल सहित 27 कांस्टेबलों के पदों के लिए स्वीकृति दे दी है. लगातार आबादी और एरिया बढने के चलते रायथल गांव के आसपास होने वाली घटनाओं पर पुलिस देरी से आती थी. लंबे समय से इलाके के लोगों की मांग थी कि रायथल को थाना बनाया जाए. ऐसे में सरकार ने आदेश जारी कर रायथल चौकी को थाना बना दिया है.
4 थानों के दर्जनो गांव किये सम्मिलित
गेण्डोली थाना क्षेत्र की रायथल चौकी को पुलिस थाने का दर्जा मिलने के साथ ही अब गेण्डोली, केशवरायपाटन, सदर ओर तालेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले कई गांव रायथल थाने के अधीन आयेंगे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल तक गेण्डोली थाने में आने वाले खडिबारां, केशरपुरा, बगली, लोहली रेबारियान, खटकड़, जावरा हरिपुरा ,गुढा मकदू ,बाडा, धूंधला, गुलखेडी, भीमगंज, बलदेवपुरा, खटियाडी, रजवास, बारवास, गुवाड़ी, अजेता, रामपुरा, पीपल्दा, मंडित्या, जखाना, रायथल, ऐबरा, झुंवासा, कानिहेडा, गोबरिया, सामरबा, करवाला मेरु जी का, शेखजी की झोपड़ियां, छावनियां, बोरदा,भांटो का खेड़ा,देलूंदा, रिहाना, गोगपुरिया,ख्वावदा, हणुतिया, बीचडी, छापरदा जैसे गांवो को रायथल थाने में सम्मलित किया गया है.
Rajasthan: अब हर तीन महीने में बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, राजस्थान निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला
थाने का जल्द होगा शुभारंभ
इसी तरह से बून्दी सदर थाने के भी अखेड, नंदपुरा ,बम्बोरी, किशनपुरा, संगावदा, बागदा, जालेड़ा, माटूंदा, अंथडा, बथवाडा,औकारपुरा, भेरुपुरा ओझा एवं केशवरायपाटन थाने के मायजा, कोडिजा, छरकवाडा, बरयाणी और तालेड़ा थाने का एक गांव बन का खेड़ा को भी रायथल थाने में शामिल किया है. उधर नये थाने के लिए एक सीआई, पांच एएसआई, पांच हेड कांस्टेबल और 27 कांस्टेबलों के नए पद सृजित किए गए हैं. जल्द ही थाने का विधिवत शुभारंभ होगा और क्षेत्र के लोगों को जल्द पुलिस की सहायता मिल सकेगी.
गेण्डोली थाने में अब ये बचे ये गांव
गेण्डोली, गूंथा, महुआ, झाड़ोल,गेण्डोली खुर्द की झोपड़ियां, नयागांव, गेण्डोली कला, फोलाई, कुआं गांव, जगन्नाथपुरा , गोठड़ा,भेंस खेड़ा,मोरखूंदना, गोपालपुरा, बीरमपुरा, लोहली गूजरान, झाली जी का बराना बोरदा काछियान, ढींगसी, चौतरा का खेड़ा, काली तलाई, मेणोली, बरयाणी, करवाला की झोपड़ियां,कोडक्या बालाजी, पीपल्दा समेल, दोताणा, जयस्थल, ओहडी, बालदडा, खेड़ली मेहता गेण्डोली थाना क्षेत्र में रह गए हैं. नया थाना खुलने से गेण्डोली से दूरदराज पड़ने वाले गांवों के लोगों को अब राहत मिलेगी.
बूंदी में शुरू हो सकता है साइबर थाना
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में प्रदेश के प्रत्येक जिले में साइबर थाना खोलने की घोषणा के बाद से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ बूंदी में भी साइबर थाना खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. संभवत इसी हफ्ते या अगले महीने के अंदर बूंदी में भी साइबर अपराधों पर कार्रवाई को लेकर जल्द ही साइबर थाना शुरू हो जाएगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइबर थाने में एक पुलिस निरीक्षक सहित 10 पुलिस कर्मियों का स्टाफ रह सकता है.
जिले में 20 थाने हुए
बूंदी जिले में कोतवाली थाना, सदर थाना, महिला थाना, हिंडोली, नैनवा, करवर, इंदरगढ़, लाखेरी, केशोरायपाटन, कापरेन, देहीखेड़ा, बसोली, तालेड़ा, नमाना, डाबी, गेण्डोली, दबलाना, देई, यातायात शाखा मिला कर 19 थाने थे. अब नया रायथल थाना बन जाने से जिले में 20 थाने हो गए है. बूंदी के एसपी जय यादव ने बताया कि रायथल चौकी को पुलिस थाने का मिला दर्जा मिल गया है, इसी को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जा रही है और कार्य प्रारंभ कर दिया है. जल्द ही थाना शुरू होगा.