Bundi Flood: बाढ़ के कहर से बेहाल बूंदी, आधा दर्जन गांव बने टापू, लोगों को निकालने के लिए बुलाई गई सेना
Rajasthan Rains: SDRF और सिविल डिफेंस के जवानों की मदद से अब तक 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. प्रशासन ने अब तक 1500 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए हैं.
Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. यहां जिले के लाखेरी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह से बाढ़ बारिश के पानी में जलमग्न हो गए हैं और टापू बन गए हैं. हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने सेना की मदद ली है. यहां सेना के करीब 66 जवान लाखेरी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इन गांव में सैकड़ों लोग पानी के सैलाब में फंसे हुए हैं जिन्हें सेना की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला जाएगा.
200 को किया गया रेस्क्यू
लाखेरी उपखंड के चाणदा, मालियों की बाड़ी, कांकरा मेज, भतवाड़ा सहित कई गांव मेज नदी के कहर की चपेट में है. वहीं जिले के कई इलाकों में प्रशासन ने एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों की मदद से अब तक 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. प्रशासन ने अब तक 1500 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट भी उपलब्ध करवाए हैं. लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने केशवरायपाटन क्षेत्र में चम्बल नदी के किनारे की निचली बस्तियों और रोटेदा गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को किनारे पर बसे लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि संभावित पानी के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा और राहत के पर्याप्त इंतजाम रखे जाए.
प्रभावितों को बांटी खाद्य सामग्री
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि, शहर के प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को राहत देने के लिए खाद् सामग्री वितरित की गई. उन्होंने बताया कि बूंदी शहर के मालनमासी बालाजी, महावीर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी और देवपुरा क्षेत्र में अत्यधिक बरसात से प्रभावित लोगों को खाद् सामग्री के 450 पैकेट वितरित किए गए. प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर फूड पैकेट वितरण का कार्य किया जा रहा है.
वितरित किए खाने के पैकेट्स
आयुक्त ने आगे बताया, इंद्रगढ़ क्षेत्र में 1100 से अधिक खाने के पैकेट्स वितरित किये है. बूंदी शहर में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह और अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) एयू खान ने दौरा किया. अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह ने मालनमासी बालाजी, लवकुश कॉलोनी, दयानंद कॉलोनी, गणेशबाग आदि क्षेत्र में पहुंचकर जायजा लिया.