राजस्थान (Rajasthan) में बूंदी (Bundi) जिले के लाखेरी कस्बे में व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. आरोपियों को लेकर पुलिस घटनास्थल का सत्यापन करवाने निकली. सड़क पर पैदल चलने के दौरान आरोपी नारे लगाते हुए कह रहे थे कि, गोली चलाना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. इस मंजर को देखने के लिए दुकानदार बाहर निकल आए. इस दौरान बदमाश अमन और यशवंत के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. तीनों आरोपियों को करीब 400 मीटर दूरी तक पैदल ले जाया गया. घटनास्थल के सत्यापन के बाद पुलिस तीनों को थाने ले गई.
क्या थी घटना
लाखेरी के थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि, पीड़ित व्यापारी मनप्रीत साहनी पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया था कि, रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे दुकान के बाहर सफाई कर रहा था. इस दौरान एक पल्सर बाइक पर बड़ौदा बैंक की तरफ से 2 व्यक्ति आए. उन्होंने आते ही गोली चला दी. वह गोली बाईं जांघ पर लगी. उसके बाद दोनों लड़के वहां से भाग गए. दोनो के मुंह पर कोई कपड़ा नहीं था. सामने आने पर दोनों को पहचान लूंगा. इसपर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. उधर घायल व्यापारी का कोटा में इलाज जारी है. वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस को आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों में आरोपी दिखे.
Rajasthan: बूंदी में मौलाना का भड़काऊ बयान, बोले- हमारे पैंगंबर पर किसी ने आंख उठाई तो...
कहासुनी हुई थी
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, आज से 15-20 दिन पहले अमन उर्फ लबरेज की मनप्रीत से दुकान पर कपड़ा खरीदने को लेकर कहासुनी हुई थी. इस बात पर कुख्यात बदमाश अमन उर्फ लबरेज और साथियों ने भय पैदा करने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने सहित कई मामले कोटा के कई थानों में केस दर्ज हैं. घटना में शामिल प्रिंस उर्फ बच्चा तिवारी निवासी कोटा फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
पुलिस ने क्या बताया
थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि, एक आरोपी अमन उर्फ लबरेज कोटा शहर के गुमानपुरा में भी फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. अमन ने पूछताछ में बताया कि, उसने घंटाघर थाना मकबरा कोटा शहर में भी फायरिंग कर हमला करने की योजना बनाई थी. यशवंत उर्फ राजा थाना कोटा शहर में भी जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा हैं. ये कुख्यात अपराधी कोटा में विभिन्न गैंगवार में शामिल रहे हैं.
कौन हैं गिरफ्तार अपराधी
बूंदी पुलिस की टीम ने आरोपी अमन खान उर्फ लबरेज पुत्र अब्दुल सलीम उम्र 20 साल निवासी गांधीपुरा बूंदी, हिस्ट्रीशीटर यशवंत उर्फ राजा पुत्र महावीर केवट उम्र 23 साल निवासी कोटा और शहजाद उर्फ मोस्टर लबरेज पुत्र मिर्जा महफूज उम्र 23 साल निवासी सब्जी मंडी के सामने जयपुर को गिरफ्तार किया है. मामले में चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी तलाश की जा रही है. ये सभी आदतन अपराधी हैं और कोटा इलाके में दहशत फैला रखे हैं.