Rajasthan News: राजस्थान में बुधवार को अचानक बदले मौसम से कई जगह अच्छी बारिश हुई है. बारिश में आसमान से आफत भी बरसी है. बूंदी (Bundi) जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई जबकि 32 बकरियों और 8 भेड़ों की बिजली गिरने से मौत हुई है. घटना के बाद किसानों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालात की जानकारी ली. उधर मंगलवार देर शाम अचानक बदले मौसम में जिले के केशोरायपाटन इलाके में बिजली गिरने से एक दंपती की मौत हुई थी. जिले में आफत की बारिश से 2 दिनों में चार लोगों की मौत हुई है. इधर जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और परिवार जन से मिलकर ढांढस बंधाया.
पहली घटना
जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कैथूदा गांव निवासी ग्यारसी बाई खेत पर धान की रोपाई करने का काम कर रही थी तभी अचानक बदले मौसम में तेज आवाज के साथ बिजली गिर गयी. महिला किसान बिजली की वजह से नीचे गिर गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Bundi News: रामगढ़ अभयारण्य में जल्द छोड़ी जाएंगी दो बाघिन, वन अधिकारियों ने व्यवस्था का लिया जायजा
दूसरी घटना
इसी तरह जिले के देई थाना क्षेत्र के सुसाडिया गांव में धान की रोपाई कर रहे किसान भेरू लाल प्रजापति पर बिजली आसमानी आफत बनकर टूटा. यहां आकाशीय बिजली गिरने से भेरूलाल की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मंगलवार को बारिश के दौरान अचानक से गिरी आकाशीय बिजली से बूंदी जिले के बलकासा निवासी बनवारी लाल मेहरा आयु 70 वर्ष और उनकी पत्नी नंदू बाई आयु 67 वर्ष की मौत हो गई थी.
40 पशुओं की मौत
आसमान से आफत आमजन पर ही नहीं जंगली जानवरों पर भी बनकर टूटी है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से रुणीजा बांध के पास 32 बकरियों और 8 भेड़ों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पशुपालक किसान जीतमल-प्रहलाद भील रुणीजा गांव से अपने पशुओं को चराने के लिए बांध के पास लेकर गए थे तभी अचानक बदले मौसम में वह पेड़ के नीचे खड़े हो गए जबकि पशु पानी में भीग रहे थे. यहां अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली पशुओं पर गिर गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पशुपालक किसान जीतमल-प्रहलाद को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सज्जनगढ़, बांसवाड़ा में 109mm जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 51.5 mm दर्ज की गई है. दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग की चेतावनी
गुरुवार यानी 7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा. 7-8-9-10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. दिनांक 12-13 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है.