Bundi News: कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई, दुकान और गोदाम से नकली बीज के 723 कट्टे जब्त
बूंदी में कृषि विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर बीज के नाम पर परोसे जा रहे जहर का पर्दाफाश किया. अधिकारियों ने दुकान और गोदाम पर रेड डालकर नकली बीज के 723 कट्टे जब्त किए.
Bundi News: बूंदी में कालाबाजारी के खिलाफ कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया. 12 सदस्यों की टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर बीज के नाम पर परोसे जा रहे जहर का पर्दाफाश किया. अधिकारियों का कहना है कि जयपुर मुख्यालय में कृषि विभाग को शिकायत मिली थी कि नकली बीज बाजार में बेचा जा रहा है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने नकली बीज के 723 कट्टे जब्त किए. सैंपल लेकर कृषि विभाग की टीम ने बरामद बीज के कट्टों को सहकारिता समिति में जमा करा दिया और गोदाम-दुकान को सीज कर दिया.
खाद- बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइन
राजस्थान के बूंदी को धान का कटोरा कहा जाता है. मानसून की शुरुआत के साथ ही किसान चावल की पैदावार करने खेतों में जुटे हुए हैं. खेतों में धान की रोपाई करने के लिए बीज डाला जा रहा है. जिले की खाद- बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. इसलिए नकली बीज बनाने वालों का धंधा भी जोरों पर है. कृषि विभाग ने किसानों से सरकारी मापदंड के अनुसार जारी किए गए खाद- बीज का इस्तेमाल करने की अपील की है. सस्ते और कालाबाजारी से उपलब्ध होने वाला खाद-बीज फसल के लिए हानिकारक है.
Jodhpur News: उम्मेद सागर बांध की 742.14 बीघा जमीन पीएचईडी को मिली, जल्द होगा अतिक्रमण हटाने का काम
कृषि विभाग के छापे में नकली बीज बेचने का खुलासा
कृषि विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी राम अवतार शर्मा ने बताया कि बूंदी के माटुंदा रोड पर बेबी ट्रेडर्स नामक एक दुकान और गोदाम में नकली खाद- बीज बनाने की सूचना मिली थी. दबिश देने पर पता चला कि बड़ी मात्रा में नकली बीज के 10 किलो के कट्टे बनाकर पैक किया जा रहा है. बेबी ट्रेडर्स नाम के ब्रांड का रजिस्ट्रेशन की जानकारी जुटाई गई. जयपुर मुख्यालय से बेबी ट्रेडर्स नाम का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला.
मिलावटखोर आईएसआई मार्क और सरकारी मापदंडों को कट्टों पर दर्ज कर बीज बेचने का काम कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान गोदाम से 631 कट्टे जब्त किए गए और नैनवा रोड के राता बरड़ा रोड स्थित होलसेल की दुकान से 92 कट्टों को जब्त कर सील कर दिया गया. राम अवतार शर्मा के मुताबिक गोदाम और दुकान पर दबिश देकर सभी कट्टों को जब्त कर लिया गया. जिला कलेक्टर को दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा है.
मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने 15- 20 दिन पहले नकली बीज बेचने का धंधा शुरू करने का अनुमान लगाया. धान की तीनों प्रकार की किस्म को नकली बीज बनाकर बेच रहे थे. कट्टों की सिलाई मशीन से लेकर तुलाई मशीन लगाई हुई थी और धड़ल्ले से नकली बीज कट्टों में भरा जा रहा था. धान की 1509,1718,2511 किस्म के नकली बीज के कट्टे मिले हैं.
Jodhpur News: जोधपुर रेल मंडल ने बढ़ाए कोच, यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखकर लिया गया फैसला