Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. यह तीनों लोग पानी में डूबने से मौत के मुंह में समा गए. पहला मामला लाखेरी इलाके का है जहां नहाते समय सरकारी शिक्षक मेज नदी में बह गया. जिसका शव 36 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को मिला है. शिक्षक के शव को मगरमच्छ ने बुरी तरह से नोच रखा था. इसी तरह दूसरा मामला नैनवा सहन बांध का है जहां मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए युवक ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन वो पानी में समा गया और मौत हो गई. इधर केशवरायपाटन चंबल नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि महिला के शव की शिनाख्त नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


36 घंटे बाद मिला टीचर का शव
लाखेरी थाना क्षेत्र के मेज नदी पर नहाते समय शनिवार शाम को पानी के तेज बहाव के साथ बहे सरकारी टीचर गिरजाशंकर का शव घटना के तीसरे दिन एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के संयुक्त ऑपरेशन के बाद सोमवार को नदी के किनारे तैरता हुआ मिल गया है. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम में शामिल गोताखोरों ने लगातार दो दिनों की मेहनत के बाद आज तीसरे दिन शव नदी में ढूंढ निकाला. सिविल डिफेंस के इंचार्ज राजकुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तीसरे दिन सोमवार सुबह एक बार फिर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की संयुक्त टीम ने बोट की सहायता से नदी में 8 किलोमीटर दूर तक तलाशी शुरू की थी. हालांकि तीसरे दिन एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों ने 3 घंटे के सर्च अभियान में ही शव ढूंढ निकाला. टीचर का शव कांकरा मेज गांव के यहां नदी किनारे पानी मे पड़ा हुआ था. 


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में इस हफ्ते जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर, इन जिलों में कल के लिए येलो अलर्ट जारी


मगरमच्छों के हमले से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत 
शनिवार शाम को मेज नदी पर नहाते समय तेज बहाव में बहे सरकारी टीचर गिरजाशंकर का सोमवार सुबह 9 बजे शव मिल गया है. हालांकि मगरमच्छों के हमले से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है. एक हाथ मगरमच्छ खा चुके है. जबकि बॉडी के अन्य हिस्सों में भी मगरमच्छों के हमले से बड़े बडे घाव हो गए हैं. पुलिस ने शव को लाखेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. जहां परिलोगों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गौरतलब है कि मेज नदी में इन दिनों भारी बारिश के कारण उफान चल रहा है. ऐसे में शिक्षक नहाते समय पैर फिसलने से तेज बहाव में पानी में बह गया. आसपास के लोगों ने बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन पानी के सामने शिक्षक की एक नहीं चली. 


मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए युवक बांध में कूदा, डूबने से दर्दनाक मौत
बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र में मछली सहन बांध में डूबने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को बाहर निकाल लिया है. करवर थाना के हैड कांस्टेबल कैलाश मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान नैनवा थाना क्षेत्र के भवानीपुरा निवासी रामविलास पुत्र पांचू लाल बैरवा के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि  युवक जब बांध पर बैठा था उसी वक्त मधुमक्खियों का झुंड अपनी और आता देख युवक पानी में कूद गया और पानी गहरा होने से वह डूब गया. पुलिस का कहना है कि बांध में किसी के डूबने की सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे थे. उसके बाद सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी. जैसे टीम बांध पर पहुँची उसके बाद रेस्क्यू शुरू कर युवक के शव को एक घण्टे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बाहर निकाला. पुलिस ने इंदरगढ़ सीएचसी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार जन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा


चम्बल नदी में मिला महिला का शव
उधर जिले के केशवरायपाटन इलाके के चंबल नदी में मुक्तिधाम के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. जहां महिला के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं पाई. ऐसे में पुलिस ने महिला के शव को केशवरायरायपाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि महिला के परिलोगों के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.


Churu Fort Story: जानें- कहानी राजस्थान के एक ऐसे किले की, जहां से दुश्मनों पर दागे गए चांदी के गोले