Rajasthan News: राजस्थान में गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित हुआ है. बूंदी पुलिस ने सरकारी स्कूल के एक प्रिसिंपल को हिरासत में लिया है. मामला स्कूल में स्पोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान लड़की पर कथित रूप से भद्दी टिप्पणी का है. घटना के बाद गांव वाले मौके पर जुट गये. उन्होंने प्रिंसिपल को स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया. आरोपी प्रिसिंपल की पहचान शिवोजी लाल मीणा के तौर पर हुई है. सोमवार को स्कूल में स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था. स्कूल परिसर में प्रतिभागी जुट चुके थे.


12वीं की पीड़ित छात्रा ने प्रिंसिपल पर दुर्व्यवहार और भद्दी टिप्पणी करने का आरोप लगाया. छात्रा के आरोप पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीण घटना से सख्त नाराज थे. स्कूल परिसर में बवाल शुरू हो गया. प्रिंसिपल को ग्रामीणों ने स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने आरोपी प्रिंसिपल के साथ मारपीट भी की. स्कूल परिसर में प्रिंसिपल को बंधक बनाये जाने की सूचना पुलिस को मिली.


हिरासत में 12वीं स्कूल का प्रिंसिपल


मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रिंसिपल को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. नैनवा थाने के एसएचओ महेंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाया गया. हंगामा कर रहे लोग आश्वासन पर शांत हो गये.


पुलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर थाने लायी है. एसएचओ महेंद्र यादव ने बताया कि 12वीं की छात्रा ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


छात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला


मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है. छात्रा के साथ दुर्व्वहार और भद्दी टिप्पणी मामले में शिक्षा विभाग भी कड़ा तेवर अपनाया है. जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. 


ये भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर चुनाव पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘...पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं'