Bundu Crime News Today: राजस्थान के बूंदी जिले के एक शादी समारोह में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब शादी समारोह के तहत निकाली जा रही निकासी की रस्म में दोस्त आपस में भिड़ गए और वहां चाकूबाजी हो गई. इस चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. 


घायल युवक का इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में किया जा रहा है. ये पूरा मामला बूंदी जिले के केशवरायपाटन का है. जहां शादी में डांस को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर चाकूबाजी हो गई. जिसमें एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी और शादी का जश्न मातम में बदल गया.


कोटा से दोस्त की शादी में आए थे युवक 
डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि हादसे में अमन सिंह (22) पुत्र प्रेमस सिंह निवासी कोटड़ी छावनी की मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान छत्रपुरा विज्ञान नगर निवासी अरविंद उर्फ चम्बल उर्फ गणेश राठौर घायल हो गया है, जिसका एमबीएस में इलाज चल रहा है. 


पुलिस के मुताबिक, हमलावर युवक सींता बालिता के रहने वाले हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. यह सभी युवक अपने दोस्त की निकासी में शामिल होने आए थे जहां डीजे पर डांस को लेकर झगड़ा हो गया और चाकूबाजी हो गई. कुछ युवक अमन को घोड़ी के पीछे ले गए और उस पर ताबड़तोड़ वार किया.


घायल युवक देर रात हुआ ऑपरेशन
पूरे घटना का खुलासा करते हुए आशीष भार्गव ने बताया कि यह मामला देर रात करीब एक बजे का है. सींता गांव के सचिन मेघवाल की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. सचिन की बिंदोरी निकाली जा रही थी तभी आपस में विवाद हो गया और मामला हत्या तक पहुंच गया.


उन्होंने बताया कि घायल अरविंद का देर रात को ही ऑपरेशन किया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डीएसपी भार्गव ने बताया कि इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले लड़कों में उमराज मेघवाल और एक अन्य का नाम सामने आ रहा है, जिनकी तलाश की जा रही है. 


हमलावर दूल्हे के परिवार के हैं सदस्य
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो दबिश दे रही है. इस मामले में सामने आया है कि हमलावर दूल्हे के परिवार के सदस्य हैं. घटना के बाद एडिशनल एसपी बूंदी उमा शर्मा भी कोटा मोर्चुरी पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में अंग प्रत्यारोपण की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सीनियर डॉक्टर पर गिरी गाज