Bus Accident in Jaipur: जयपुर में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. बस हादसा के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. मौके पर जुटी भीड़ ने बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना देकर पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. दर्दनाक हादसा जोबनेर थाना इलाके के जोरपुरा गांव में फलौदी मेगा हाइवे पर हुआ. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस जयपुर से सांभर की ओर जा रही थी. जोरपुरा के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान यात्री बस में फंस गए. बस यात्रियों की चीख-पुकार पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिलहाल पता नहीं चल सका है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं.
पुलिस ने मौके पर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस का कहना है कि अस्पताल में घायल मुसाफिरों का इलाज चल रहा है. उम्मीद है जल्द ही घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बस यात्रियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजन हादसे की खबर सुनकर घर से निकल पड़े हैं. पुलिस ने सड़क पर पलटी बस को क्रेन की मदद से उठाया.