Bus Driver Strike: हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रकों के थमे पहिए, राजस्थान रोडवेज के बस चालकों ने किया चक्का जाम
Bus Driver Strike Today: राजस्थान रोडवेज के साथ लोक परिवहन बस चालकों ने हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग की. इसके विरोध में बसों का संचालन बंद कर दिया है.
Bus Driver Strike News: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कानून हिट एंड रन के विरोध में देशभर के ट्रक ड्राइवर सड़क उतर आए हैं. वही राजस्थान की बात करें तो यहां ट्रक यूनियन ने तीन जनवरी तक हड़ताल करने का एलान किया है. ट्रक चालकों के समर्थन में निजी बस चालक और राजस्थान रोडवेज के बस चालक भी हड़ताल करते हुए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं .
राजस्थान में ट्रकों और बसों के पहिए रुक गए हैं. राजस्थान रोडवेज के चालकों की हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान रोडवेज के साथ ही राजस्थान लोक परिवहन बस चालकों ने भी हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए बसों का संचालन बंद कर दिया है. यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री किसी प्राइवेट साधन से भरतपुर तक पहुंच रहे है लेकिन उन्हें आगे जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है.
क्या कहना है चालकों का
हिट ऐंड रन कानून का विरोध कर रहे चालकों का कहना है की केंद्र सरकार द्वारा हिट ऐंड रन जो कानून लागू किया है इसमें चालक को 10 साल की सजा का प्रावधान है और 7 लाख का जुर्माना के जो प्रावधान किया है उसको वापस लिया जाये यह काला कानून है सभी चालकों के विरोध में है. उनका कहना है की अगर चालक इतने पैसे वाला होता तो वह गाड़ी ही क्यों चलाता.
ड्राइवरों का कहना है कि हिट एंड रन कानून में लाया गया है की अगर दुर्घटना के बाद चालक वहां से भाग जाता है तो 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने से सरकार उसे मार देगी और अगर चालक मौके पर रुकता है तो वहां की जनता उसे मार देगी. यह कानून चालक के विरोध में है यह वापस होने चाहिए. अगर केंद्र की मोदी सरकार हमारी इस मांग को पूरी नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
'कानून वापस नहीं तो चुनाव में सिखाएंगे सबक'
हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ड्राइवर के खिलाफ जो कानून लेकर आई है वह सरासर गलत है और जब तक सरकार इस कानून को वापस लेकर हमारी मांग पूरी नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. ड्राइवरों का कहना है की आज प्रत्येक घर में ड्राइवर है इसलिए इस कानून को सरकार वापस ले.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: मां को दी नए साल की शुभकामनाएं, पार्टी के बाद पेड़ से लटका मिला 19 साल के लड़के का शव