(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vidhan Sabha Bypoll Results 2024 Live: पंजाब, एमपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात की इन सीटों पर मतगणना शुरू, कुछ देर में आएगा पहला रुझान
MP Punjab Haryana Chhattisgarh Bypoll Results 2024 Live: पंजाब, एमपी और छत्तीसगढ़ में हुए उपचुनावों में डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई है. पंजाब में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
LIVE
Background
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 6 लाख से ज्यादा मतदाता है. जिनमें 2.15 लाख महिलाएं और 4.45 लाख पुरुष है. सबसे ज्यादा गिद्दरबाहा सीट पर 81.90 प्रतिशत, डेरा बाबा में 64.01 प्रतिशत, बरनाला में 56.34 प्रतिशत और चब्बेवाला में 53.43 प्रतिशत मतदान हुए थे.
पंजाब में विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल इस बार के चुनावी मुकाबले से बाहर है. जिस वजह से गिद्दरबाहा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. कुछ ही देर में परिणाम आने वाले हैं. पंजाब में इन 4 सीटों पर उपचुनाव होने के पीछे का कारण, इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों का लोकसभा के लिए चुना जाना जिसके बाद से इन सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. इन चार विधानसभा क्षेत्रों में से डेरा बाबा, गिद्दरबाहा और चब्बेवाला पर पहले काग्रेंस के विधायक का कब्जा था. वही बरनाला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आम आदमी पार्टी के विधायक के हाथों में था. बीजेपी के लिए इन सीटों पर अपनी जगह बनाना आसान नहीं होने वाला है.
बात की जाए मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव की तो, मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुदनी उपचुनाव हुए हैं. कुछ ही देर में बुदनी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जिला मुख्यालय सीहोर में होगी तो वही विजयपुर में मतों की गिनती श्योपुर में की जाएगी. कुछ समय पहले विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस विजयी रही थी. राजनीति के जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश में चुनावों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बीजेपी पार्टी को लाभकारी माना जाता है. गौरतलब है कि 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग में बुदनी विधानसभा सीट पर 77.32 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. वही विजयपुर में 77.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजनीति के जानकारों की बात सच साबित होगी या फिर नहीं.
अब बात करते हैं छत्तीसगढ़ राज्य की जहां 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण में विधानसभा उपचुनाव में 50.50 मतदान हुआ था. कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ की इस सीट पर हुई वोटिंग की गिनती भी शुरू होने वाली है. यह मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है. इस सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित होने के बाद बीजेपी पार्टी के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन मंडल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. वही बात की जाए इस निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की संख्या की तो 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिलाएं और 52 ट्रांसजेंडर समेत कुल 2,71,169 मतदाता है.
Punjab Bypoll Result 2024: सभी सीटों पर आप प्रत्याशी को बढ़त
पंजाब उप चुनाव कीचारों विधानसभा में मतगणना जारी है. चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीद आगे चल रहे हैं.
Punjab Bypoll Result Live: गिद्दड़बाहा AAP के हरदीप सिंह डिंपी आगे
पंजाब के गिद्दड़बाहा सीट उपचुनाव में अभी तक हुए वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी 1261 वोट से आगे चल रही हैं.
Punjab Bypoll Result 2024: बरनाला से आप प्रत्याशी आगे
पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव के तीसरे राउंड की गिनती तक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. आप प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार से 246 वोटों से आगे हैं.आप प्रत्याशी हरेंद्र धालीवाल को अभी तक 5100 वोट मिले हैं. काला ढिल्लों (कांग्रेस) को 4839, बीजेपी के केवल ढिल्लो को 3,037 और आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ (आजाद) को 3,427 वोट मिले हैं.
MP By Election Results 2024 Live: बुधनी में बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश के बुधनी उपचुनाव 2024 के शुरुआती रुझान यानी पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे है.
Punjab Bypoll Result Live: बीजेपी प्रत्याशी केवल सिंह ने जीत का किया दावा
पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने मतगणना पर कहा, "हमें बहुत बड़ा जनादेश मिलने वाला है. लोगों ने मन बना लिया है कि बरनाला में कमल का फूल खिलेगा. लोग जानते हैं कि AAP को इतना बड़ा बहुमत देने के बाद भी उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए. जनता जानती है कि जहां बीजेपी की सरकार है, वहां विकास हो रहा है. इसलिए, कमल का फूल बरनाला में खिलेगा.