Watch: 'अब रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी...', CAA पर बोले जयपुर से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य
Citizenship Amendment Act: बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सीएए को बहुत पहले ही ले आना चाहिए था. इससे पड़ोसी मुल्कों में रह रहे अल्पसंख्यकों को भारत में सम्मानपूर्वक रहने का मौका मिलेगा.
![Watch: 'अब रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी...', CAA पर बोले जयपुर से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य CAA Rules Citizenship Amendment Act BJP MLA from Jaipur Balmukund Acharya on CAA Watch: 'अब रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी...', CAA पर बोले जयपुर से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/3f51d1b28925d07a9646c20c13262d211710208317818304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CAA Rules Notification: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं इसको लेकर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच जयपुर से बीजेपी के विधायक और फायर ब्रांड नेता बालमुकुंद आचार्य ने सीएए को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की है. साथ कहा कि इसे बहुत पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिए था.
हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "बहुत ही अच्छा काम हुआ है. इसे बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. इसकी बहुत आवश्यकता थी. जिस प्रकार से हमारे पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यक बाहर फंसे हुए अब वो यहां सम्मानपूर्वक रहेंगे."
#WATCH जयपुर, राजस्थान: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "यह अच्छा फैसला है। लंबे समय से इसकी जरूरत थी। पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को भारत में सम्मानपूर्वक न्याय मिलेगा। बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की… pic.twitter.com/iC1FQuH0rZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
बाल मुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि सीएए के बाद जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे थे उनका आना भी बंद हो जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद.
बता दें कि सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इन तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी.
गौरतलब है कि सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे. वहीं अब इसका रास्ता साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)