Rajasthan Cabinet Minister Babulal Kharadi Viral Video: राजस्थान में बीजेपी सरकार आने के बाद चौथी बार उदयपुर की झाडोल विधानसभा से विधायक बने बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट में शामिल किया गया. इन्हें जनजातीय मंत्री बनाया गया. इसके बाद मंत्री खराड़ी अलग-अलग माध्यमों से चर्चाओं में बने हुए हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो डांस करते हुए दिखाई दे रहे है. वायरल वीडियो झाडोल विधानसभा के जनजातीय क्षेत्र में एक शादी समारोह का बताया जा रहा है.
‘अपने बयानों और खाट पर डांस से चर्चाओं में आए थे’
मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य रूप से मंत्री बनने के बाद दो माध्यमों से सबसे ज्यादा चर्चाओं में आए थे. पहला तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद उदयपुर के बुझड़ा क्षेत्र में पहली सभा थी. इस सभा में उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि आप खूब बच्चे पैदा करों प्रधानमंत्री आपका मकान बनवा देंगे.
दूसरा जब वह जनजातीय क्षेत्र के ही एक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में गए थे. वहां बच्चों में चारपाई (खाट) पर बैठकर उन्हें हवा में उछाला, तब मंत्री ने डांस किया था. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
शादी कार्यक्रम में गीत गाते हुए किया डांस
दरअसल, बाबूलाल खराड़ी अपने विधानसभा दौरे पर थे. यहां विधानसभा क्षेत्र के एक गांव छापर में पहुंचे. यहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने लोक गीत गया और इसके साथ ही डांस किया. शादी समारोह में मंडावा कार्यक्रम चल रहा था यानी मेहमानों के भोजन का कार्यक्रम.
इसमें मंत्री खराड़ी ने मामा पक्ष की तरफ से गीत गया जो कि जनजातीय परंपरा के अनुसार होता है. बता दें कि बाबूलाल खराड़ी अब भी केलूपोश मकान में रहते हैं. उदयपुर के सबसे सुदूर कोटड़ा तहसील के एक छोटे गांव में उनका यह केलूपोश मकान है. बुआई का समय आता है तब वह अपने खेत में खेती करते है.
यह भी पढ़ें: उधारी वापस न करने पर युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी फरार