Udaipur News: सुपरमैन (Superman), पैडमैन (Padman) सहित कई हीरो के आपने नाम सुने होंगे लेकिन उदयपुर (Udaipur) में एक व्यक्ति कैक्टस मैन (Cactus Man) के नाम से मशहूर हैं. आमतौर पर घरों में लोग सुगंधित और छायादार पेड़ लगाना पसंद करते हैं ताकि ऑक्सीजन (Oxygen) मिले और हरियाली रहे लेकिन इस शख्स के घर आप जाएंगे तो आपको 100 से ज्यादा प्रकार के काटे मिलेंगे यानी इतनी प्रजातियों के इन्होंने अपने घर मे कैक्टस लगा रखे हैं. कैक्टस ही इनकी जिंदगी हो गई है, क्योंकि वह इनकी देखभाल भी वैसे ही करते हैं. 


इस शख्स का नाम हरिओम प्रकाश है जो उदयपुर शहर के फतह सरकारी स्कूल से ऑफिस असिस्टेंट पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. वह नौकरी में थे तो एक दिन उन्होंने कैक्टस का पौधा देखा जिस पर सुंदर फूल खिला हुआ था. बस उसके बाद उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने वहीं से कैक्टस लगाने की शुरुआत कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि जिंदगी में इतना स्ट्रगल और काटों भरा सफर रहा तो इन कांटों से प्यार हो गया. हरिओम प्रकाश ने अपने घर में प्रथम मंजिल के दो कमरे कैक्टस के नाम से ही किए हुए हैं. उन्होंने बताया कि खेती से कभी नाता नहीं रहा लेकिन कैक्टस से प्यार हो गया. 


रिश्तेदारों ने कैक्टस लगाने से किया मना तो दिया यह जवाब
हरिओम प्रकाश ने बताया, 'जहां भी जाता हूं और नया कैक्टस दिख जाता है तो उसे खरीद ले आता हूं. अगर वहां कुछ महंगा होता है तो कम लागत में उसकी कलम ले आता हूं और फिर उसे बड़ा करता हूं. यहीं नहीं कैक्टस के बारे में पढ़ता भी रहता हूं और देखता हूं कि कौनसा कैक्टस मेरे पास नहीं है और फिर उसको लेने के प्रयास में जुट जाता हूं. शुरुआत में रिश्तेदारों ने कहा था कि काटे घर में सही नहीं रहते, फिर भी मैंने इन्हें रखा. आज 100 से ज्यादा प्रजातियों के कैक्टस घर में गर्मियों में इन पर फूल आते हैं और अभी फूल आ रहे हैं.'


ये भी पढ़ें-


RPSC के AEN परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, तकनीकी सहायक रसायन भर्ती इंटरव्यू का शेड्यूल भी आया