Jodhpur News: जोधपुर में एक मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद कुछ युवकों ने एक लड़के को बुलाया और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि उसका मुंडन कर उसके साथ लूटपाट की गई. वहीं इस मामले में जोधपुर जिले के मथोड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल मथोड़ा थाना क्षेत्र बरसिंघो का बास में सोशल मीडिया पर युवती के नाम पर फेक आईडी बनाकर पीड़ित से दोस्ती की गई. इसके बाद उसे बुलाकर युवक के साथ मारपीट की गई और उसका सिर मुंडन करने के बाद रुपये लूट लिए. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए टीम बनाई और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई प्रकरण में बरसिंघो का बास निवासी अचल सिंह पुत्र गोरख सिंह सिंघल, त्रिलोक सिंह उर्फ छैलू सिंह पुत्र भंवर सिंह जिंदल को गिरफ्तार किया गया है.


अचल सिंह मुख्य आरोपी है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में तलाश की जा रही है पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. थानाधिकारी इमरान खान के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल साइबर सेल की मदद से इस प्रोग्राम के संबंधित तकनीकी विश्लेषण किया. इन से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों से दोबारा पूछताछ की गई तब दोनों ने वारदात स्वीकार कर ली. संबंध में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस को से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.


युवती के नाम पर बनाई थी फेक आईडी
थानाधिकारी इमरान खान का कहना है कि त्रिलोक सिंह ने युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई थी फिर वह पीड़ित से चैट करने लगा था. उसने उससे दोस्ती भी कर ली थी बाद में उसे मिलने के लिए 25 दिसंबर को रात 11:30 बजे गांव के सरकारी स्कूल के पास कमरे में बुलाया, जहां पर त्रिलोक सिंह, अचल सिंह व महेंद्र ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.


बरसिंघो का बास निवासी एक युवक को गत 25 दिसंबर की रात 11:30 बजे क्षेत्र की सरकारी स्कूल के पास पानी की टंकी से पानी का टैंकर लाने गया था. जहां पहले से मौजूद त्रिलोक सिंह उर्फ छैलू सिंह पुत्र भंवर सिंह अचल सिंह पुत्र गौरव सिंह व 3-4 अन्य व्यक्तियों ने उसे रोका शराब के लिए रुपए मांगे मना करने पर आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और पास ही सरकारी कमरे में ले जाकर मोबाइल सोने की चैन और दस हजार रुपये लूट लिए. इतना ही नहीं आरोपियों ने तार से हाथ बांधे और मारपीट की फिर चाकू से कई वार किए जिससे छोटे भाई साथ ही सिर पर बाल नोचे और ट्रिमर से बाल काट कर सिर मुंडन कर दिया गया था.


 यह भी पढ़ें:


NEET PG Counselling: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- EWS के लिए 8 लाख का मानदंड इस साल रहेगा बरकरार


Arvind Kejriwal on Corona: ओमिक्रोन पर बोले सीएम केजरीवाल- नए मामलों में हल्के लक्षण, डरने की जरूरत नहीं