Rajasthan News: सड़क पर सो रहे दंपती को कार ने कुचला, पति की मौत, पत्नी, बेटा घायल
Kota News: शहर के नयापुरा थाना इलाके में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है. यहां अनियंत्रित इको स्पोर्ट कार ने सड़क किनारे सो रहे परिवार को कुचल दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
Hit and Run in Kota: शहर के नयापुरा थाना (Nayapura Police Station) इलाके में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है. यहां अनियंत्रित इको स्पोर्ट कार ने सड़क किनारे सो रहे परिवार को कुचल दिया. हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे कोटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने कहा जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. उधर घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल और थाने में हंगामा कर दिया. इस मामले में नयापुरा थाना पुलिस ने कार को घटनास्थल से जप्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है. कार के नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.
देर रात हुई घटना
नयापुरा थाने के एसआई लईक अहमद ने बताया कि घटना जेके लोन अस्पताल के सामने की है. जहां पर एक परिवार सड़क के नजदीक रहकर गुजर-बसर कर रहा है. नयापुरा की तरफ से स्टेशन की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने देर रात करीब 1.15 बजे घटना को अंजाम दिया. इस घटना में मजदूर दिनेश की मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी बीनू बाई, बेटा राकेश गंभीर रूप से घायल है. मृतक दिनेश सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
Alwar News: सैनिक मनोज के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, पठानकोट में हर्ट अटैक से हुआ था निधन
कार्रवाई की मांग को लेकर नयापुरा थाने के बाहर परिजनों का हंगामा
हिट एंड रन की घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने नयापुरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया और थाने के बाहर जाम लगा कर बैठ गए. परिजनों का कहना था कि रात 1:00 बजे की घटना है और अभी तक आरोपी गिरफ्त से दूर है. जो कि पुलिस की बड़ी लापरवाही है. यदि घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ लेती तो आरोपी का पता लग जाता. लेकिन पुलिस ने मामले में ढिलाई बरती और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. घटना के बाद परिजनों ने मृतक को आर्थिक मुआवजा देने परिवार का भरण पोषण करने की मांग की है. परिजनों ने कहा है कि परिवार का मुखिया हादसे में जान गवा बैठा तो इन बच्चों और पत्नी की देखभाल कौन करेगा. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे परिजनों से बात की और मामला शांत करवाया है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचा कर राहत दिलाई जाएगी.
इको स्पोर्ट कार में सवार थे तीन लोग
कोटा हिट एन्ड रन केस में इको स्पोर्ट कार में तीन जने सवार बताए जा रहे हैं. जो रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे और तेज रफ्तार में उनकी कार अनियंत्रित हुई और सड़क पर 10 फिट दूर से ही अनियंत्रित होते हुए फुटपाथ पर सो रहे परिवारों को कुचलते हुए चले गए. पत्नी और बेटा तो एक साइड में उछल कर गिर गया जबकि पति कार के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो. घायल बेटे राकेश व पत्नी बीनू बाई ने पुलिस प्रशासन को बताया की कार में 3 युवक सवार थे. जैसे ही हादसा हुआ तो कार सवार फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-