(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जोधपुर में ट्रैफिक पुलिस के जवान को कुचलने की कोशिश, बोनट पर गिरने के बाद 500 मीटर तक घसीटा, देखें वीडियो
Jodhpur News: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने फोन पर बात कर कार चला रहे ड्राइवर को रोका था. ड्राइवर ने कार दौड़ाई तो कॉन्स्टेबल बोनट पर गिर गया. ड्राइवर ने उसी हाल में कार 500 मीटर तक दौड़ाता रहा.
सड़कों पर तेज दौड़ते वाहनों ट्राफिक व्यवस्था ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई के लिए चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं.ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चालान से बचने के लिए तेज रफ्तार में वाहन को दौड़ने लगते हैं. ऐसे मामले देश भर से सामने आ रहे हैं.ऐसा ही एक मामला जोधपुर शहर में सामने आा है. यहां ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की जान कुछ सेकंड के लिए हवा में अटकी रही.
कहां और कब का है मामला
दरअसल एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने फोन पर बात कर कार चला रहे ड्राइवर को रोका था. ड्राइवर ने कार दौड़ाई तो कॉन्स्टेबल बोनट पर गिर गया. ड्राइवर ने उसी हाल में कार 500 मीटर तक दौड़ाई. गनीमत रही कि ड्राइवर ने कार रोक ली और कांस्टेबल बच गया. इस बीच कार के बोनट पर लटके ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
#jodhpur ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए कार ड्राइवर ने कार को दौड़ाया ट्राफिक कॉन्स्टेबल बोनट पर लटक गया @PoliceRajasthan @ABPNews @ashokgehlot51 @BJP4India @gssjodhpur @CP_Jodhpur #viralvideo @iampulkitmittal @prempratap04 pic.twitter.com/CjV4ss1NNa
— करनपुरी (@abp_karan) May 10, 2023
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ट्रैफिक एडीसीपी चैन सिंह महेचा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश की ड्यूटी लॉटरी सर्कल पर थी. वहां शाम करीब 5 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट कार न्यू पावर हाउस की तरफ से आई. उसे ओमप्रकाश ने रुकने का इशारा किया. कार ड्राइवर का नाम भी ओमप्रकाश है. वह मोबाइल पर बात कर रहा था. कार नहीं रोकने पर ट्रैफिक कांस्टेबल कार के आगे आया. इसके बाद ड्राइवर ने कार दौड़ा दी हैं. ट्रैफिक कांस्टेबल जान बचाने के लिए कार के बोनट पर गिरा और बोनट पकड़ कर लटक गया. कार ड्राइवर ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई. यह देखकर साथी पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने कार रोकी.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है
इसके बाद शास्त्री नगर पुलिस थाना को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. कार ड्राइवर के खिलाफ ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की ओर से राजकार्य में बाधा और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है. कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ट्रैफिक पुलिस में तैनात है. वह कांस्टेबल चंपालाल के साथ पुलिस के अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.इस दौरान ही यह वाकया हो गया.
ये भी पढ़ें