Kota News: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन में 31 जनवरी व 1 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शनिवार रात को जारी किए गए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ये एडमिट कार्ड जारी करने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कई विद्यार्थी अभी भी ऐसे हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं. दूसरी तरफ बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की समस्याएं बढ़ गई हैं, क्योंकि 30 व 31 जनवरी को उनकी परीक्षाएं नहीं होने पर एक फरवरी को संभावित होगी. इसी दिन बोर्ड की परीक्षा भी है.


एनटीए ने दिया ई-मेल से समस्याओं के निराकरण का आवश्वासन
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीई-बीटेक के लिए जेईई-मेन परीक्षा 24 व 25 के बाद अब 29 जनवरी से दोबारा शुरू हो गई. 28 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा एक पारी में हुई. एनटीए की ओर से 29 व 30 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का दावा किया था, जिनकी पूर्व में 29 व 30 को परीक्षा होनी थी. इन विद्यार्थियों द्वारा चारों चुने हुए विकल्पों में से परीक्षा केन्द्र नहीं मिलने पर एनटीए को सूचित किया गया, इसके बाद एनटीए द्वारा ई-मेल के माध्यम से ही इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्वासन दिया गया और ई-मेल में इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द जारी करने की बात कही गई. इसके बाद 31 जनवरी व 1 फरवरी के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अधिकांश विद्यार्थियों की समस्या के समाधान की उम्मीद की जा रही है.


बिहार बोर्ड का एग्जाम एक 1, 2, 3, 4 एवं 7 फरवरी को है
अमित आहूजा ने बताया कि बिहार बोर्ड का एग्जाम एक 1, 2, 3, 4 और 7 फरवरी को है. एनटीए द्वारा अभी तक इन स्टूडेंट्स की 1 फरवरी की परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं किया गया है. आगे की डेट जो रिजर्व रखी गई है वो 2 व 3 फरवरी है. इन सभी तिथियों पर बिहार बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं. ऐसे में अब तक जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं और वे बिहार बोर्ड से हैं तो उनके लिए परेशानी बढ़ गई है. जेईई-मेन की आगामी दिनों में  30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को होने जा रही है. 29 जनवरी को परीक्षा हो चुकी, जबकी 30 जनवरी को होनी है. इसमें 2 लाख 87 हजार पंजीकृत विद्यार्थी देश के 278 शहरों के 507 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. इसके साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में करीब 70 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं.


यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'हमको मर जाना कबूल है, बीजेपी के साथ जाना नहीं', CM नीतीश ने कहा- सब बोगस बात है