Case Against Rajendra Singh Gudha: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे और 'लाल डायरी' से सुर्खियों में आए राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है. इस बार गुढ़ा समेत कइयों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत उदयपुरवाटी थाने में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में गनमैन कृष्ण सिंह, पीए दीपेंद्र सिंह, पार्षद गोविंद भी आरोपी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, घटना तीन दिन पुरानी उदयपुरवाटी सरकारी कॉलेज की है, जहां कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान गुढ़ा और उनके समर्थकों का सीएम अशोक गहलोत के समर्थकों से झगड़ा हो गया था. 


पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलेज के लोकार्पण समारोह के दौरान करण चौधरी, विकास नांगल, बनवारी लाल, कमलेश, टीलू, सुभाष सैनी, राजू, मोहित, आदि अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस दौरान बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के समर्थक कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और लोगों के साथ मारपीट की. यह आरोप भी लगाया गया है कि गुढ़ा और उनके समर्थकों ने जाति सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया.


मामला तीन दिन पहले का है, जब पुलिस ने राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए ये मामला भेजा था. स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को केस दर्ज कर लिया गया है. अब जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी जाएगी. 


बीच-बचाव के लिए पुलिस को देना पड़ा दखल
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा सरकारी कॉलेज के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे, जहां गहलोत समर्थक कुछ लोगों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान दोनों समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. ये हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ा.


थाने में पहुंचकर केस दर्ज करने की मांग
घटना के बाद सीएम गहलोत के समर्थक संदीप सैनी के साथ बाकी कार्यकर्ता थाने में जाकर इकट्ठा हो गए और विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ नाराजगी जताई. इसी के साथ गुढ़ा समेत कुल 15-16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की गई. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट