पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान पर भड़की अजमेर दरगाह कमेटी, यति नरसिंहानंद सरस्वती पर दर्ज कराई FIR
Ajmer News: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. अजमेर शरीफ दरगाह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद सरस्वती के कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल मचा हुआ. गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद का जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी भी आहत है. दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदिन अली खान ने यति नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस से मांग की गई है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
अजमेर शरीफ दरगाह के सैकेट्री सैय्यद नजमी फारुखी ने बताया कि यति नरसिंहानंद सरस्वती हमेशा मुसलमान और पैगंबर इस्लाम के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हैं. महंत के बयान से करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यति नरसिंहानंद सरस्वती धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं. सैय्यद नजमी फारुखी ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह की शिकायत पर पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने देशवासियों से भी आगे आने की अपील की.
यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ अजमेर में दर्ज हुआ मुकदमा
अजमेर शरीफ दरगाह के सैकेट्री ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ लोग स्थानीय थानों में मुकदमा दर्ज करवायें. बता दे कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ यति नरसिंहानंद सरस्वती की विवादास्पद टिप्पणी से मुसलमानों में आक्रोश है. मुस्लिम संगठनों की तरफ से बयान का तीखा विरोध किया जा रहा है. यति नरसिंहानंद सरस्वती गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत हैं.
मुसलमानों के खिलाफ यति नरसिंहानंद सरस्वती पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगता रहा है. विवादास्पद बयानों की वजह से यति नरसिंहानंद सरस्वती अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की वजह से गाजियाबाद के महंत विवादों में आ गये हैं.
(रिपोर्ट- मोहम्मद रईस खान)
ये भी पढ़ें-