Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के भी तिरंगे का अपमान करने की बात सामने आई है. बीजेपी कार्यालय पर तीन झंडे लगे हैं, एक बीच में और दो किनारों पर. बीच मे भारतीय जनता पार्टी का कमल के फूल का झंडा सबसे ऊपर है और साइड में लगे दो राष्ट्रीय ध्वज भारतीय जनता पार्टी के झंडे से नीचे लगे हैं जो देश के तिरंगे का अपमान है. बता दें कि देश ने इस साल आजादी के 75 वर्ष पूरे किये हैं. देश में इसबार आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा का अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) चलाया गया साथ ही तिरंगा फहराने के लिये नियम भी बनाया गया ताकि देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान न हो. बीजेपी ने ही देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है. इसे लेकर कांग्रेस ने मामला दर्ज कराया है.
तिरंगे से उंचा कोई झंडा नहीं लग सकता
तिरंगा झंडा फहराने के नियम के अनुसार खुले स्थान पर 24 घंटे तक ही तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. पहले सिर्फ दिन में ही झंडा फहराने की अनुमति होती थी लेकिन अब सरकार ने नियम बदल दिया है. अब तिरंगे को दिन रात कभी भी 24 घंटे फहराया जा सकता है. एक नियम यह भी है कि राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा कोई और ध्वज नहीं लगाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति, समाज या पार्टी तिरंगे का अपमान करती है तो उसे तीन साल की कैद, जुर्माना या दोनों हो सकता है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराया
कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी ने इसे लेकर मामला दर्ज कराते हुए लिखा है कि, सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि बीजेपी कार्यालय की बिल्डिंग के दोनों सिरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये गये हैं जबकि भवन के मध्य भाग पर बीजेपी का झंडा राष्ट्रीय ध्वज से अधिक ऊंचाई पर लगाया गया है जो कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. उन्होंने कहा है कि, निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार, महामंत्री सतेन्द्र पाराशर और कार्यालय मंत्री और जिम्मेदार बीजेपी पदाधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला दर्ज किया जाए. इसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इसपर कहा कि, मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
Kota News: जन्मदिन पार्टी में पसरा मातम, मजाक में चली गई दोस्त की जान, जानिए क्या है पूरा मामला