NEET UG Paper Leak Case: नीट पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई (CBI) का एक्शन जारी है. सीबीआई ने भरतपुर स्थित जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Jagannath Pahadia Medical College) के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों एमबीबीएस छात्रों ने डमी कैंडिडेट बनकर हजारीबाग में 5 मई को नीट का पेपर दिया था. आरोपी छात्रों की पहचान कुमार मंगल और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. कुमार मंगल विश्नोई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का दोषी रहा है.
मामले में तीन महीने के लिए सस्पेंड और 25 हजार जुर्माने की सजा से दंडित किया गया था. 16 जुलाई को सीबीआई की टीम पहचान बदलकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. सॉल्वर गैंग का पता लगाने के बाद सीबीआई की टीम मेडिकल कॉलेज से चली गयी. मेडिकल कॉलेज में सीबीआई के पहुंचने की भनक तक नहीं लगी. रैगिंग प्रकरण की जांच के बहाने सॉल्वर गैंग का पता सीबीआई की टीम ने लगाया. मेडिकल कॉलेज में सीबीआई के बारे में भनक तक नहीं लगी.
नीट पेपर लीक मामले में मेडिकल कॉलेज के दो छात्र गिरफ्तार
एक बार फिर सीबीआई की टीम 18 जुलाई को मेडिकल कॉलेज पहुंची. पूछताछ के बाद कुमार मंगल और दीपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर सीबीआई साथ ले गई. जानकारी के अनुसार जोधपुर का रहने वाला कुमार मंगल 2022 बैच का स्टूडेंट है. दौसा का रहने वाला दीपेंद्र कुमार 2023 बैच का एमबीबीएस स्टूडेंट है. दोनों स्टूडेंट आपस में दोस्त हैं. दोनों किराए पर मकान लेकर भरतपुर शहर में रहते थे. सीबीआई ने दोनों को किराये के कमरे से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों छात्रों को सीबीआई की टीम साथ ले गयी.
Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान