(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI Raid on CM Ashok Gehlot Brother: सीएम गहलोत के भाई के घर पर सीबीआई ने मारी रेड, जानें- क्या है पूरा मामला
CBI Raid on CM Ashok Gehlot Brother: ईडी के अफसरों के मुताबिक अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि, म्यूरेट ऑफ पोटाश फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर बैन होने के बावजूद निर्यात में शामिल थी.
CBI Raid on CM Ashok Gehlot Brother Agrasen Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) के फार्म हाउस और दूसरे ठिकानों पर सीबीआई टीम की शुक्रवार की सुबह से ही छापेमारी कर रही है. सीबीआई टीम के 10 अधिकारी अग्रसेन गहलोत के मंडोर क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस में मौजूद हैं. कुछ दिन पहले सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी और उसी संबंध में टीम जांच करने के लिए पहुंची है. इस मामले में कई आरोपी हैं.
इस बीच पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के एसीपी राजेंद्र दिवाकर अपनी टीम के साथ अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस पर पहुंचे हैं, जहां पर सीबीआई के ओर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हम यहां पर पता करने आए हैं कि यहां पर क्या कुछ चल रहा है. ईडी के अफसरों के मुताबिक अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि, म्यूरेट ऑफ पोटाश फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर बैन होने के बावजूद निर्यात में शामिल थी. एमओपी को इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) इम्पोर्ट कर किसानों को सब्सिडी पर बेचती है.
2012-13 में फर्टिलाइजर घोटाले का हुआ था खुलासा
अग्रसेन गहलोत आईपीएल के ऑथराइज्ड डीलर थे. 2007 से 2009 के बीच उनकी कंपनी ने सब्सिडाइज रेट पर एमओपी खरीदा, लेकिन उसे किसानों को बेचने की बजाय दूसरी कंपनियों को बेच दिया. उन कंपनियों ने एमओपी को इंडस्ट्रियल सॉल्ट के नाम पर मलेशिया और सिंगापुर पहुंचा दिया. डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 2012-13 में फर्टिलाइजर घोटाले का खुलासा किया था. कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी लगाई थीय. बीजेपी ने 2017 में इसे मुद्दा बनाया था. यह मामला अब फिर से चर्चा में आ गया है.
अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने हाल ही में अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. हाईकोर्ट ने गहलोत को गिरफ्तारी से राहत देते हुए ईडी की जांच में सहयोग करने को कहा था. हाईकोर्ट की रोक जारी रहने तक फर्टिलाइजर घोटाले में ईडी अग्रसेन गहलोत को गिरफ्तार नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें-