CBI की कार्रवाई, राजस्थान के CM अशोक गहलोत के सलाहकार अरविंद मायाराम के ठिकानों पर रेड
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि अरविंद मायाराम के ठिकानों पर गुरुवार को तलाशी ली गई. ये तलाशी दिल्ली और जयपुर में ली गई है.
Arvind Mayaram News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व वित्त सचिव और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार अरविंद मायाराम के ठिकानों पर गुरुवार को तलाशी ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली और जयपुर में तलाशी ली गयी. इस बारे में और जानकारी का इंतजार है.
कौन हैं अरविंद मायाराम?
अरविंद मायाराम का संबंध सियासी परिवार से रहा है. उनकी मां इंदिरा मायाराम राजस्थान की पूर्व मंत्री रह चुकी हैं. उनका निधन हो चुका है. अशोक गहलोत की पहली सरकार में इंदिरा मायाराम मंत्री पद संभाल चुकी हैं. मनमोहन सिंह की सरकार में अरविंद मायाराम फाइनसेंस सेक्रेटरी रह चुके हैं. पिछले करीब चार सालों से वे अशोक गहलोत के सलाहकार के तौर पर सेवा दे रहे हैं. वे 1978 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं. 2012 से केंद्र में आर्थिक मामलों के सचिव रहे उसके बाद अप्रैल 2014 में उन्हें वित्त सचिव का भी पदभार दे दिया गया था. अक्टूबर 2014 में वे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव रहे. केंद्र में सेवा देने के दौरान ही वे रिटायर हो गए. ऐसी अटकलें भी लगीं कि अरविंद मायाराम राजस्थान में इस होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
Kota: कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर हुआ हादसा
दिसंबर में अलवर में भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल
बता दें कि 20 दिसंबर 2022 को अरविंद मायाराम और उनकी पत्नी शैल मायाराम अलवर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. शैल मायाराम एक लेखिका हैं.
प्रतिक्रिया के लिए अरविंद मायाराम से नहीं हो सका संपर्क
इस छापेमारी के बाद अरविंद मायाराम की कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है. जब उनसे संपर्क करने की एबीपी लाइव ने कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. उनका फोन बंद पाया गया.