CBI Raid on Agrasen Gehlot Home: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों पर सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की है. इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं, कल सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता गहलोत फार्म हाउस के बाहर इकट्ठा हो गए और मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए.
हनुमान चालीसा का किया पाठ
सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी से संकट से बचाने की प्रार्थना की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि संकट के समय संकट मोचन से प्रार्थना कर मदद मांगी जाए तो मदद पूरी होती है. एक तरफ राहुल गांधी से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है वहीं जोधपुर में सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई की है.
क्या है अग्रसेन गहलोत पर आरोप
सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन की फर्म पर पोटाश खरीद कर किसानों को बेचने के बजाय निर्यात कर मोटा मुनाफा कमाने का आरोप लगा था. वर्ष 2009 में कस्टम विभाग ने उनकी फर्म पर 5.45 करोड़ का जुर्माना लगाया था. इसके खिलाफ वह कोर्ट में चले गए थे. इस मामले के नौ साल बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री होती है उनके घर छापा मारा जाता है. इसकी जांच अभी तक लंबित चल रही है.
इस मामले में अग्रसेन की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी. अब 13 वर्ष बाद सीबीआई भी इस मामले में कूद पड़ी और अग्रसेन गहलोत के घर पहुंच गई. सीबीआई के छापा मारने से 13 वर्ष पुराने घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है. हालांकि डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 2012-13 में फर्टिलाइजर घोटाले का खुलासा किया था.
नियमों के अनुसार एमओपी का निर्यात नहीं किया जा सकता, क्योंकि भारत पूरी तरह से इसके इम्पोर्ट पर निर्भर है. इंडियन पोटाश लिमिटेड इसका इम्पोर्ट करती है और उसके जरिए ही किसानों में यह बांटी जाती है.
यह भी पढ़ें: