CBSE 12th Board Result: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां आगे, ऐसा रहा राजस्थान का प्रदर्शन
राजस्थान में इस बार सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में कुल 24494 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं 24421 बच्चे एग्जाम में बैठे थे.
CBSE 12th Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने अच्छा प्रर्दर्शन करते हुए लड़को को पछाड़ कर के लडकिया आगे निकली सीबीएसई की 12वीं कक्षा के जारी हुए परिणाम के अनुसार इस बार 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं पिछले साल के परीक्षा परिणाम की तुलना में यह प्रतिशत कम हैं जबकि पिछले साल 99.37% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं राजस्थान में भी इस बार लड़कियां आगे रही हैं. आइए जानते हैं इस रिजल्ट में राजस्थान का कैसा प्रदर्शन रहा है.
ऐसा रहा अजमेर रीजन का रिजल्ट
वहीं इस रिजल्ट में अजमेर जोन (राजस्थान और गुजरात) ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार अजमेर जोन का रिजल्ट 96.01 फीसदी रहा. अजमेर ने देश में छठा स्थान हासिल किया है.अजमेर रीजन में राजस्थान का परिणाम 95.51 रहा. राजस्थान में भी इस साल लड़कियां ही अव्वल रही हैं.
राजस्थान में इतने बच्चों ने दिया एग्जाम
राजस्थान में इस बार सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में कुल 24494 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं 24421 बच्चे एग्जाम में बैठे थे. राजस्थान में इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं परिणाम 0.87 फीसदी ज्यादा रहा. जहां 96.27 प्रतिशत छात्र पास हुए वहीं 97.14 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी है.
लड़कियों ने मारी बाजी
अगर देश की बात करें तो इस बार लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.67 जबकि लड़कों का 99.13 फीसदी रहा. यानी लड़कियों का पास प्रतिशत 0.54 बेहतर रहा. सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे.
इतने फीसदी छात्रों ने हासिल किए 95 पर्सेंट
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों का रिजल्ट मूल्यांकन फॉर्मूला से घोषित किया गया है. सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए है,1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Sikar News: आरोपी नहीं बनाने के एवज में SI ने मांगी एक लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
Alwar Crime News: अलवर में सिख शख्स की आंखों में मिर्च डालकर बाल काटे, हत्या का था प्लान