CDS Bipin Rawat Death: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया है. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थे. हादसे में दोनों की मौत हो गई है. घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत, लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत राजस्थान के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है. सीएम गहलोत ने लिखा कि भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है. जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया. उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं.
लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया ट्वीट
लोक सभा स्पीकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है. देश ने आज एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताया शोक
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी कहा, "देश की मिट्टी के बहादुर बेटे के जाने दुखी हूं." उन्होंने यह भी लिखा कि चार दशकों से अधिक के शानदार सैन्य करियर के साथ, जनरल बिपिन रावत को काउंटर इंसर्जेंसी युद्ध के एक अनुभवी योद्धा, एक विचारक और एक देशभक्त के रूप में याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-