Rajasthan News: हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में कांग्रेस से संबंधित कुछ सवाल पूछे गए थे. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राजस्थान शिक्षा विभाग से जवाब मांगा है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य बोर्ड की परीक्षा के पेपर में एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े इतने सवाल पूछे गए हों. 


हाल ही में बोर्ड की 12वीं की राजनीतिक विज्ञान का पेपर हुआ था, जिसमें राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए. ये सवाल सीधे कांग्रेस से जु़डे़ थे. इसको लेकर विपक्ष ने सवाल भी खड़े किए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि यह गांधी परिवार को खुश करने की मानसिकता है. वहीं अब शिक्षा मंत्रालय ने इसपर जवाब मांगा है.



राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दी थी ये सफाई


वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने सफाई दी कि बोर्ड एक स्वायत्तशासी संस्था है. प्रश्न पत्र तैयार करना बोर्ड का अपना अधिकार है. सरकार का इसमें कोई दखल नहीं रहता है. दूसरी तरफ राजस्थान के पीएचडी मंत्री महेश जोशी का कहना है कि इसमें गलत क्या है, अगर कांग्रेस से जुड़े सवाल पूछे गए तो क्या हो गया? कांग्रेस बड़ी राजनीतिक पार्टी है. फिलहाल बोर्ड की परीक्षाओं में पार्टियों से जुड़े सवाल कभी-कभी पूछे जाते हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में और एक ही पार्टी से जुड़े पूछने का क्या तुक है, यह समझ से परे है.


परीक्षा में पूछे गए ये सवाल



  • कांग्रेस की सामाजिक और विचारधारात्मक गठबंधन के रूप में संक्षिप्त विवेचना कीजिए.

  • एक दल के प्रभुत्व का दौर और कांग्रेस प्रणाली-चुनौतियां और पुनर्स्थापना.

  • 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल कितनी सीटें जीती थीं.

  • भारत में प्रथम तीन आम चुनावों में किस दल का प्रभुत्व रहा और क्या हो रहा है.

  • कांग्रेस ने 1967 का आम चुनाव किन परिस्थितियों में लड़ा और इसका जनादेश क्या मिला, विवेचना कीजिए.

  • 1971 के आम चुनाव में कांग्रेस की पुनर्स्थापना का चुनाव रहा. इसकी व्याख्या कीजिए.

  • गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया?

  • लोकसभा चुनाव 2004 के बाद अनेक महत्वपूर्ण मसलों पर अधिकतर दलों के बीच व्यापक सहमति बनी. इनमें से किसी दो का संक्षिप्त विवेचना कीजिए.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Employment News: राजस्थान में जल्द ही 26 हजार युवाओं को मिल सकता है रोजगार, जानें- क्या है गहलोत सरकार की योजना?


Rajasthan Politics: सचिन पायलट और सोनिया गांधी के बीच आज कोई बैठक नहीं, कांग्रेस नेता के ऑफिस ने किया खबरों का खंडन