Rajasthan CET 2022: राज्स्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब 3 नवंबर की रात 12.00 बजे तक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी. सिलेक्शन बोर्ड ने इस संशोधन के आदेश जारी करते हुए उम्मीदवारों को कुछ राहत दी है. क्योंकि समय बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी काफी समय से मांग कर रहे थे. 


बोर्ड की तरफ से जो बयान जारी हुआ है, उसमें कहा गया है कि टेक्निकल कारणों से एप्लीकेशन की आखिरी तारीख बढ़ाई जा रही है. इसके बाद डेट नहीं बढ़ेगी और अभ्यर्थियों को कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा. इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि 3 नवंबर का इंतजार न करें और पहले ही अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन डाल दें. जानकारी के लिए बता दें कि 21 सितंबर को बोर्ड ने सीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और आवेदन की तारीख 22 सितंबर से 31 अक्टूबर सेट की गई थी.


Rajsathan Government Increased DA: राज्य कर्मचारियों के डीए में 9 से 15 फीसदी तक बढ़त, जुलाई 2022 से मिलेगी राशि


कुल 2996 पदों के लिए होनी है पात्रता परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, 8 सेवाओं के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमें कुल 2996 पद हैं. आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी एग्जाम 2022 का रिजल्ट एक साल तक के लिए वैलिड होगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से शुरू हुई है और आखिरी तारीख 3 नवंबर 2022 है जो अब नहीं बढ़ाई जाएगी. एग्जाम 6-9 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.


मालूम हो, इस एग्जाम के लिए कोई समय सीमा नहीं है, बल्कि आप जितनी बार चाहें, उतनी बार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन, आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, यह भी बता दें कि यह केवल एक पात्रता परीक्षा है. इसे पास करने के बाद आयोग अभ्यर्थी को नौकरी देने के लिए बाध्य नहीं होगा.


जानें कैसे करना है सीईटी के लिए अप्लाई
ऑनलाइन एप्लीकेश के लिए पहले आपको RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद, रिक्वायरमेंट का सेक्शन क्लिक करना होगा और अप्लाई ऑनलाइन पर आना होगा.
फिर, SSO Portal ओपन होगा, जिसमें आपको लॉग-इन आईडी और पासवर्ड देना होगा. 
अगर आपके पास लॉगइन नहीं है, तो खुद को रजिस्टर कराना होगा.
फिर, रिक्वायरमेंट पर क्लिक करें और फॉर्म में सभी जानकारी भरें.
जब आप सभी जरूरी डिटेल्स भर लेंगे, तो सबमिट पर क्लिक करना होगा.