Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इन दिनों में हर कोई मां को सच्चे दिल और आत्मा से पूजा करके याद करता है. चैत्र नवरात्रि को देखते हुए पंडित सुरेश श्रीमाली ने नवरात्रि के पावन 9 दिनों के लिए 9 दिन तक कुछ ऐसे विशेष उपाय बताएं है, जिससे मां भगवती की आप पर हमेशा कृपा दृष्टि बनी रहे और आपके जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली छाई रहे.


आज हर कोई अपने करियर को लेकर तो कोई अपने बिजनेस, विवाह, संतान, शिक्षा को लेकर परेशान है तो कोई तंत्र बाधा, शत्रु बाधा से परेशान है. मेहनत कर रहे है पर सफलता नहीं मिल रही और  इन समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन से शुभ  और कोई दिन नहीं हो सकता. इन दिनों आप मां की पूजा उपासना और उपाय करके अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. धन-दौलत कमाने की चाह को पूरा कर सकते है.


Shani Dev : शनि देव को हनुमान जी से उलझना पड़ा महंगा, ऐसे तोड़ा शनि देव का अहंकार


ये हैं नवरात्रि के पावन 9 दिनों के लिए 9 उपाय


1. नवरात्रि के 9 दिनों में आप हनुमान जी को पान का बीड़ा और लाल पुष्प की माला अर्पित करें. आप की धन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी.


2.बिजनेस और जॉब में सफलता  के लिए अपने घर के मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन एक घी के दीपक में 5 लॉन्ग डालकर  जलाएं, ऐसा आप  सुबह और शाम करें .
 
3. नवरात्रि के समय में  श्रीयंत्र, चांदी का सिक्का, कुबेर यंत्र खरीदकर घर लाएं और मां दुर्गा के चरणों में रखें और रोज उसकी  पूजा करें.  फिर रामनवमी के दिन उसे अपनी तिजोरी में रख दें, इससे मां लक्ष्मी का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा.


4.श्रीसूक्त का पाठ करें, श्रीसूक्त का पाठ करने से सुख, समृद्धि प्राप्त होती है और घर में वातावरण खुशनुमा रहता है.
 
5. नवरात्रि के 9 दिन देवी मां के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं. 


6.जरूरतमंद की मदद करें.


7. अखंड सुहाग के लिए सुहाग की सामग्री किसी सुहागिन स्त्री को भेंट स्वरूप दें.


8. अपने घर की माता, बहने और महिलाओं को इन 9 दिनों में विशेष होने का एहसास कराएं, उनके लिए उपहार लाए.


9. सुबह शाम की पूजा के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.