Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि (Navratri) के समय पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है और इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अराधना करने से मां की असीम कृपा मिलती है. इन 9 दिनों के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मंदिरों (Temples) के अलावा लोग घरों में भी देवी की पूजा और अराधना करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. पंडित सुरेश श्रीमाली बताया कि, किन नियमों का पालन करने से मां दुर्गा की कृपा आप पर भी बनी रह सकती है.
इन बातों का रखना चाहिए विशेष ध्यान
पंडित सुरेश श्रीमाली बताया कि नवरात्रि के 9 दिनों तक लोग पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की अराधना करते हैं, लेकिन कई बार लोग जाने अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते है, जिनसे देवी रुष्ट जाती हैं. ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें और इन गलतियों का ना करें तो देवी प्रसन्न रहेंगी. नवरात्रि के 9 दिनों तक इन बातों का विशेष ख्याल चाहिए खयाल.
- किसी भी कन्या का अपमान करना देवी का अपमान करने के बराबर है, ऐसे में उनका आदर-सम्मान हमेशा होना चाहिए. नवरात्रों में कन्या पूजन और कन्याओं को भोजन कराना बहुत पुण्य का काम है. ध्यान रखिए जिस घर में कन्याओं, महिलाओ को सम्मान और प्यार नहीं मिलता देवी उस घर में वास नहीं करती हैं.
- वैसे तो साफ सफाई दिनचर्या का अमूल्य हिस्सा है लेकिन इन 9 दिनों में मंदिर और घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
- बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं काटने चाहिए.
- जिस भी घर में कलश स्थापना और अखंड ज्योत जलाई गई हो उन्हें घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए. घर के किसी एक सदस्य को घर में हमेशा रहना चाहिए.
- नवरात्रि के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए. भजन कीर्तन करें, मंदिरों के दर्शन के लिए सपरिवार जाएं.
- घर में सात्विक भोजन बनाएं. अनाज कम खाएं, फल खाएं और पानी अधिक पिएं. बासी भोजन नहीं खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ भी अच्छा बना रहेगा.
- किसी का दिल दुखाना सबसे बड़ा पाप है. मन से निगेटिविटी दूर रखें. पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. आपकी वजह से कोई भी दुखी ना हो, ये प्रयास करें कि आप किसी के दुख में सहारा बनें. घर का माहौल ऐसा बनाएं जिससे आपके परिवार और मित्र हमेशा खुश रहें.
- जब भी आप पूजा में बैठें तो मां के प्रिय रंग लाल, पीले, गुलाबी और हरे रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें, इन दिनों में काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
- किसी की निंदा या चुगली करने और झूठ बोलने से बचना चाहिए.
अगर आप इन बातों का 9 दिनों के अलावा भी अपने जीवन में पालन करते हैं तो आप और आपका परिवार हमेशा माता रानी की छत्र छाया में रहेगा.
ये भी पढ़ें: