Rajasthan News: हिंदू नव संवत्सर के बाद एक बार फिर लोगों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि 30 मार्च को भगवान राम के जन्म उत्सव को मनाया जाएगा, यानी इस दिन रामनवमी (Ram Navami 2023) है. इस दिन के लिए कई शहरों में अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में शहरवासी मिलकर कुछ अनोखा कर रहे हैं.


डूंगरपुर शहर के लोग जिस सड़क मार्ग से शोभायात्रा निकाली जाएगी उसमें 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 50,000 स्क्वायर फीट में रंगोली बना रहे हैं. यह ना तो सरकार की तरफ से आदेश है और ना ही प्रशासन की कोई पहल. यह शहरवासियों ने खुद ही अपनी स्वेच्छा से बनाना शुरू किया है. आइए जानते हैं रंगोली की क्या है खासियत.


रात 9 बजे से रात 2 बजे तक काम
डूंगरपुर शहर में रंगोली बनाने का यह काम ड्राइंग टीचर ज्योति गौतम के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो यूनिवर्सिटी लेवल पर ड्रॉइग कंपटीशन में कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं. वे अभी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हैं. उन्होंने ही शोभा यात्रा के स्वागत के लिए सड़क पर रंगोली बनाना शुरू किया था, जिनके साथ शहर के महिला और पुरुष सहित युवा जुड़ते गए.


अभी 50 से ज्यादा कार्यकर्ता इनके साथ काम कर रहे हैं और रात को 9 बजे यातायत कम होने के बाद रंगोली बनाना शुरू करते हैं. रात को 1-2 बजे तक काम चलता रहता है. बड़ी बात यह है कि इसका खर्च शहरवासी खुद उठा रहे हैं.


1 लाख स्क्वायर फिट है वर्ल्ड रिकॉर्ड
ज्योति गौतम ने बताया कि शाम में सभी अपने घर में अपना जल्दी से काम निपटा कर कलर की बाल्टियां लेकर शोभा यात्रा निकलने वाले सड़क मार्ग पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद सभी अपनी अपनी दी हुई रंगोली की कृतियां बनाना शुरू कर देते हैं. इसमें कोई पक्षी की बना रहा है तो कोई फूलों की बना रहा है, जैसे मोर बतख सहित अन्य. उन्होंने यह भी बताया कि करीब 5 साल पहले जयपुर में 1 लाख स्क्वायर फिट एरिया में रंगोली बनाई गई थी जो 6 किलोमीटर लंबी सड़क पर बनी थी. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड था, अब यहां 50,000 स्क्वायर फीट में रंगोली बना रहे हैं.


RTH Bill: राजस्थान में कल 19 हजार डॉक्टरों की हड़ताल, राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ अवकाश पर रहेंगे चिकित्सक