Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो बरसेगी मां दुर्गा की असीम कृपा, भूलकर भी न करें ये काम
Chaitra Navratri 2022: कई बार लोग जाने अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिनसे देवी रुष्ट जाती हैं. कुछ बातों का ध्यान रखें और इन गलतियों को ना करें तो देवी प्रसन्न रहेंगी.
Chaitra Navratri 2022: हिंदू त्योहारों में से एक पर्व नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना करने से मां की असीम कृपा मिलती है. पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मंदिरों के अलावा सभी घरों में देवी की पूजा की जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है?
पंडित सुरेश श्रीमाली बताते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों तक लोग पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं, लेकिन कई बार लोग जाने अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिनसे देवी रुष्ट जाती हैं. ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें और इन गलतियों को ना करें तो देवी प्रसन्न रहेंगी.
नवरात्रि के 9 दिन किन बातों का विशेषकर रखना चाहिए खयाल:-
1. किसी भी कन्या का अपमान करना देवी का अपमान करने के बराबर है. ऐसे में उनका आदर-सम्मान हमेशा होना चाहिए. नवरात्रों में कन्या पूजन और कन्याओं को भोजन कराना बहुत पुण्य का काम है. ध्यान रखिए जिस घर में कन्याओं, महिलाओं को सम्मान और प्यार नहीं मिलता देवी उस घर में वास नहीं करती हैं.
2. वैसे तो साफ-सफाई दिनचर्या का अमूल्य हिस्सा है लेकिन इन 9 दिनों में मंदिर और घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
3. बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं काटें.
4. जिस भी घर में कलश स्थापना और अखंड ज्योत जलाई गई हो उस घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. घर के किसी एक सदस्य को घर में हमेशा रहना चाहिए.
5. नवरात्रि के दौरान दिन में सोए नहीं, कीर्तन करें और सपरिवार मंदिरों में दर्शन के लिए जाएं.
6. घर में सात्विक भोजन बनाएं. अनाज कम खाएं, फल खाएं और पानी अधिक पिएं. बासी भोजन नहीं खाएं जिससे आपका स्वास्थ भी अच्छा बना रहेगा.
7. किसी का दिल दुखाना सबसे बड़ा पाप है. मन से नेगेटिविटी दूर रखें और पॉजिटिव सोचें. आपकी वजह से कोई भी दुखी न हो, ये प्रयास करें कि आप किसी के दुख में सहारा बनें. घर का माहौल ऐसा बनाएं जिससे आपके परिवार और मित्र हमेशा खुश रहें.
8. जब भी आप पूजा में बैठें तो मां के प्रिय रंग लाल, पीले, गुलाबी और हरे रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें. इन दिनों में काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
9. किसी की निंदा या चुगली करने और झूठ बोलने से बचें.
अगर आप इन कुछ बातों को इन 9 दिनों के अलावा भी अपने जीवन में अमल में लाते हैं तो आप और आपका परिवार हमेशा माता रानी की छत्र छाया में रहेगा.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में प्रदूषित पानी पीने से 59 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी